बांदा में नाबालिग साली से जीजाओं ने कर डाला गैंगरेप, फिर सालों-ससुर ने सिखाया ऐसा सबक कि…
समरनीति न्यूज, बांदाः छोटे भाई की पत्नी को विदा कराने उसकी ससुराल पहुंचे दो दरिंदों ने बेहद घिनौना काम कर डाला। दोनों ने घर में मौजूद नाबालिग साली से मौका पाकर गैंगरेप कर डाला। पीड़िता के शोर मचाने पर परिवार के लोगों ने दोनों को धर-दबोचा। इसके बाद लाठियों से पीट-पीटकर जमकर सबक सिखाया। बाद मनें दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उनको जेल भेज दिया है।
भाइयों की पत्नियों को विदा कराने पहुंचे थे दोनों आरोपी
बताया जाता है कि मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बरट गांव निवासी अजय उर्फ बहोरन और उसके फुफेरे भाई अमर के छोटे भाइयों की शादियां बबेरू कोतवाली क्षेत्र के एक गांव हुई थीं। दोनों पत्नियां एक ही परिवार से थीं और दोनों की शादियां भी बीते माह ही हुई थी।
ये भी पढ़ेंः कानपुर में दरोगा की नाबालिग बेटी से गैंगरेप, आरोपियों में 2 इंस्पेक्टर और 1 कांग्रेसी नेता की बिगड़ैल औलादें शामिल
बताते ह...









