
बांदा में गणेश प्रतिमा स्थापना को लेकर होते-होते टला विवाद, पुलिस सक्रियता आई काम
समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में गिरवां थाना क्षेत्र के बरईमानपुर गांव में गणेश प्रतिमा को लेकर विवाद जैसे हालत बन गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस की सक्रियता से विवाद टल गया।
कहा जा रहा है कि ग्राम सभा की जगह पर गांव कुछ लोगों का अवैध कब्जा है। हर साल की तरह अबकी बार भी उत्सव समिति के लोग गणेश प्रतिमा स्थापित कर रहे थे तो उक्त लोगों ने विरोध करते हुए प्रतिमा हटवा दी। सीओ नरैनी नीतिन कुमार फोर्स के साथ गांव पहुंचे और पूजा-पाठ संपन्न कराई।
जानकारी के अनुसार गिरवां थाना क्षेत्र में बरईमानपुर गांव में हर बार की तरह इस वर्ष भी नवयुवक एवं गणेश उत्सव समिति ने निश्चित स्थान पर गणेश प्रतिमा स्थापित की गई थी। पुलिस का कहना है कि आज गांव के एक व्यक्ति ने इसका विरोध किया।
कहा जा रहा है कि अकबरपुर चौकी इंचार्ज वहां पहुंचे। प्रतिमा को हटवा दिया गया। ...