
हत्या का प्रयास : युवक के पेट में चाकू घोंपा, हमलावर गिरफ्तार
समरनीति न्यूज, बांदा : दोस्त के घर से लौट रहे एक युवक पर पड़ोसी ने हमला कर दिया। उसने युवक के पेट में चाकू घोंप दिया। उसे बचाने आए चचेरे भाई को भी युवक ने पीटकर घायल कर दिया। चाकू लगने के बाद युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
बबेरू के अनौसा गांव का मामला
जानकारी के अनुसार बबेरू कोतवाली क्षेत्र के अनौसा गांव के अनस (18) गांव में ही रहने वाले अपने दोस्त के घर से लौट रहा था। तभी रास्ते में पड़ोसी युवक अनीस ने उसे रोक लिया। मारपीट करते हुए उसके पेट में
https://samarneetinews.com/truck-crushed-woman-and-boy-near-kalukuan-intersection-in-banda-both-died/#google_vignette
चाकू घोंप दिया। चीख-पुकार सुनकर अनस का चचेरा भाई मुसाहिद (18) उसे बचाने दौड़ा। आरोपी ने उसपर भी हमला करते हुए उसे भी पीटकर घायल कर दिया। अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। ...