
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की हालत स्थिर, एम्स में रहेंगे अभी
समरनीति न्यूज, नईदिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की हालत स्थिर है। भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उनका इलाज जारी है और अभी उनको एम्स में ही रखा जाएगा। उनकी सेहत को लेकर एक बुलेटिन 9 बजे जारी होगा।
उनको देखने बीती शाम प्रधानमंत्री मोदी करीब 8 बजे एम्स पहुंचे और लगभग 1 घंटे वहां रूके। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री की देखभाल कर रही चिकित्सकों की टीम से भी बात की। इससे पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा नेता अमित शाह के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का हालचाल लिया।
बताया जाता है कि श्री वाजपेई को रूटीन चेकअप के लिए एम्स ले जाया गया है। उनकी हालत स्थिर है और उनका इलाज एम्स के निदेशक डा रणदीप गुलेरिया की देख-रेख में चिकित्सकों की टीम उनका इलाज कर रही है।
इससे पहले भाजपा नेता लालकृष्ण आडवानी भी उनका हालचाल लेने एम्स जा...