Monday, November 10सही समय पर सच्ची खबर...

बुंदेलखंड

बांदा में आज फिर दो लोगों की ठंड लगने से मौत, मरने वालों में महिला भी शामिल, कई की हालत गंभीर

बांदा में आज फिर दो लोगों की ठंड लगने से मौत, मरने वालों में महिला भी शामिल, कई की हालत गंभीर

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः बुंदेलखंड में ठंड से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बांदा जिले में रविवार को एक महिला समेत दो लोगों की ठंड लगने से मौत हो गई। दोनों ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ा। मरने वालों में एक 30 साल की विवाहिता भी शामिल है। बताया जाता है कि अन्नू देवी (30) पत्नी दिनेश कुमार निवासी ग्राम कुचैंदू थाना क्षेत्र बबेरू की बीती शाम ठंड लगने के बाद हालत बिगड़ गई। लगातार हो रही हैं ठंड से मौतें   परिवार के लोगों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान उनकी हालत लगातार गंभीर बनी रही। चिकित्सकों ने उनको बचाने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन रविवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। ये भी पढ़ेंः बीते 24 घंटे में बांदा में काल बनी ठंड ने ली 4 लोगों की जान, मरने वालों में दो किसान भी शामिल   ...
सीबीआई के खनिज अधिकारी मोइनुद्दीन के ठिकानों पर छापे से बांदा के करोड़पति ‘बाबुओं’ की उड़ी नींद

सीबीआई के खनिज अधिकारी मोइनुद्दीन के ठिकानों पर छापे से बांदा के करोड़पति ‘बाबुओं’ की उड़ी नींद

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ/बांदाः हाईकोर्ट के आदेश पर अवैध खनन की जांच के दौरान सीबीआई ने हमीरपुर की तत्कालीन डीएम बी.चंद्रकला समेत कई पर कार्रवाई की। इस दौरान तत्कालीन खनिज अधिकारी मोइनुद्दीन के खिलाफ भी कार्रवाई हुई और उसके ठिकानों पर छापेमारी की गई। सूत्रों की माने तो इस खनिज अधिकारी मोइनुद्दीन के घर से 12 लाख नगद और 1.8 किलो सोना मिला है। बांदा के रहने वाले मोइनुद्दीन के जिले से गहरे तार जुड़े हैं। उसकी मिलीभगत से बांदा में खनिज विभाग के बाबू करोड़पति बन गए हैं। छापेमारी के बाद मोइनुद्दीन की हैसियत को लेकर है लोगों में चर्चा  सीबीआई की कार्रवाई के बाद मोइनुद्दीन की हैसियत को लेकर लोग खासे हैरान हैं। कारण है कि तत्कालनी खनिज अधिकारी मोइनुद्दीन बांदा से बड़े करीब से जुड़े हैं और यहां के लोग शुरू से लेकर अबतक भलीभांति जानते-समझते हैं। ये भी पढ़ेंः अवैध खनन मामले में चर्चित आईएएस अधिकारी बी.चं...
अवैध खनन मामले में चर्चित आईएएस अधिकारी बी.चंद्रकला के घर सीबीआई का छापा

अवैध खनन मामले में चर्चित आईएएस अधिकारी बी.चंद्रकला के घर सीबीआई का छापा

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड, भारत, लखनऊ, हमीरपुर
समरनीति न्यूज, लखनऊः अपने कामों से ज्यादा अधिकारियों को फटकारने वाले वीडियो के लिए चर्चित रहीं आईएएस अधिकारी बी.चंद्रकला अवैध खनन के लपेटे में आ गई हैं। शनिवार को सीबीआई अधिकारियों की दिल्ली की टीम ने राजधानी लखनऊ में अवैध खनन मामले में बी.चंद्रकला के घर छापा मारा। सीबीआई की यह छापेमारी बी.चंद्रकला के हुसैनगंज स्थित सफायर अपार्टमेंट में स्थित घर पर हुई। बताया जाता है कि मामले में चंद्रकला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यूपी में अवैध खनन की जांच में सामने आया था नाम   बताते चलें कि 2008 बैच की आईएएस अधिकारी बी.चंद्रकला इस वक्त केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भारत सरकार में नियुक्त हैं। वह यूपी में तैनाती के दौरान खनन क्षेत्र वाले जिला हमीरपुर, बुलंदशहर, बिजनौर समेत कई जिलों में कलेक्टर रहीं। अपनी तैनाती के दौरान भी बी.चंद्रकला काफी चर्चा में रहीं। अब सीबीआई छापे के बाद वह फिर से चर्चा में...
बीते 24 घंटे में बांदा में काल बनी ठंड ने ली 4 लोगों की जान, मरने वालों में दो किसान भी शामिल

बीते 24 घंटे में बांदा में काल बनी ठंड ने ली 4 लोगों की जान, मरने वालों में दो किसान भी शामिल

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः बुंदेलखंड में इस वक्त ठंड का जबरदस्त कहर बरप रहा है। बीती 24 घंटे में ठंड लगने से जिले में अलग-अलग जगहों पर एक 22 साल के युवक समेत 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो अन्नदाता यानि किसान हैं जो खेतों पर पानी लगाते समय ठंड का शिकार हो गए। बताया जाता है कि राजकुमार विद्यार्थी (50) पुत्र मैयादीन बिसंडा के बरौली आजम गांव का रहने वाला है। झील का पुरवा में एक की मौत  उनकी पत्नी ममता देवी ने बताया है कि बीती शाम वह खेत की रखवाली करने गए थे। इसी दौरान उनको ठंड लग गई। रात में आसपास के खेतों में मौजूद लोगों ने उनको घर पहुंचाया। वहां परिवार के लोग उनको संभालने की कोशिश करने लगे। बाद में जिला अस्पताल लाया गया। वहां पहुंचते समय उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक के दो लड़के और दो लड़कियां हैं। ये भी पढ़ेंः बुंदेलखंड के श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी इतनी स्पेशल ट्रेनें, बांदा-कान...
सीबीआई ने सपा एमएलसी रमेश मिश्रा समेत हमीरपुर-कानपुर-जालौन में कई बालू माफियाओं के ठिकानों पर मारे छापे

सीबीआई ने सपा एमएलसी रमेश मिश्रा समेत हमीरपुर-कानपुर-जालौन में कई बालू माफियाओं के ठिकानों पर मारे छापे

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, बांदा, बुंदेलखंड, लखनऊ, हमीरपुर
समरनीति न्यूज, कानपुरः दिल्ली समेत यूपी में कई जगहों पर अवैध खनन मामले में छापेमारी कर रही सीबीआई की कार्रवाई से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। राजधानी लखनऊ में चर्चित आईएएस अधिकारी बी.चंद्रकला के घर छापेमारी के साथ ही कानपुर-हमीरपुर में सपा एमएलसी रमेश मिश्रा समेत कई बालू कारोबारियों-माफियाओं के ठिकानों पर भी सीबीआई ने छापेमारी की। इस छापेमारी से बुंदेलखंड के बांदा, महोबा, हमीरपुर, उरई-जालौन और चित्रकूट के बालू माफियाओं में हड़कंप मचा रहा।  कानपुर, हमीरपुर, जालौन में भी छापेमारी  बताया जाता है कि सीबीआई टीम ने सपा के एमएलसी रमेश मिश्रा के कानपुर में नौबस्ता स्थित घर पर छापा मारा। वहां सीबीआई के कुछ अधिकारियों ने अंदर जाकर छानबीन की। कुछ बाहर तैनात रहे। सूत्रों की माने तो घर के सोफों और बिस्तर के साथ ही अलमारियों को खोलकर खंगाला गया।  ये भी पढ़ेंः अवैध खनन मामले में...
बांदा में जारी रहेगी वकीलों की हड़ताल, तहसीलों के अधिवक्ता भी हुए एकजुट

बांदा में जारी रहेगी वकीलों की हड़ताल, तहसीलों के अधिवक्ता भी हुए एकजुट

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः आज शुक्रवार को यहां जिला अधिवक्ता संघ की आमसभा की बैठक संपन्न हो गई। इस बैठक में बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए। अधिवक्ता संघ का सभागार खचाखच भरा रहा। इस दौरान जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव श्याम सिंह ने कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर अध्यक्षता की। वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता रामअवतार श्रीवास की अध्यक्षता में सभा का संचालन किया गया। आज की आमसभा की बैठक काफी गहमा-गहमी वाली रही। तबादले पर अड़े अधिवक्ता  इस दौरान शहर कोतवाल द्वारा साथी से अभद्रता के कथित मामले को लेकर सदन के अधिवक्तागण आक्रोशित नजर आए। एक स्वर से सिर्फ एक ही आवाज आमसभा के सदन में गूंजती रही कि कोतवाली प्रभारी से माफी नहीं चाहिए। बल्कि उनका तबादला चाहिए और अधिवक्ता का सम्मान चाहिए।सभागार में आमसभा की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि जबतक कोतवाली प्रभारी का बांदा जिले से तबादला नहीं हो जाता त...
सास ने कही ऐसी बात जिसे बर्दाश्त न कर सकी बहू और फिर घर में हो गई यह अनहोनी

सास ने कही ऐसी बात जिसे बर्दाश्त न कर सकी बहू और फिर घर में हो गई यह अनहोनी

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः सास-बहू के रिश्तों में छोटी-छोटी बातें भी परिवार को बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर देती हैं। ऐसी अनहोनी हो जाती है कि जिसकी उम्मीद भी किसी को नहीं होती है। ऐसा ही एक  वाक्या बांदा के चिल्ला थाना क्षेत्र में हुआ। वहां ग्राम गुलौली निवासी एक 21 साल की विवाहिता ने सास की बात से आहत होकर घातक कदम उठा लिया। मायका जाना चाहती थी बहू  बताते हैं कि गांव का विवेकानंद त्रिपाठी बाहर रहकर नौकरी करता है। वह इस वक्त घर पर नहीं था। घर में सास और बहू थीं। इस दौरान किसी वजह से बहू को मायके जाना था। वह जरूरी काम से जाना चाहती थी लेकिन सास ने यह कहते हुए उसे मना कर दिया कि पहले पति को आ जाने दो। पति के आने के बाद ही जाना। ये भी पढ़ेंः बुंदेलखंड के श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी इतनी स्पेशल ट्रेनें, बांदा-कानपुर-इलाहाबाद के यात्रियों को होगी सुविधा सास की जिद्द के आगे बहू क...
बुंदेलखंड के श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी इतनी स्पेशल ट्रेनें, बांदा-कानपुर-इलाहाबाद के यात्रियों को होगी सुविधा

बुंदेलखंड के श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी इतनी स्पेशल ट्रेनें, बांदा-कानपुर-इलाहाबाद के यात्रियों को होगी सुविधा

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, झाँसी, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, झांसीः कुंभ मेले के आयोजन को देखते हुए रेलवे ने बुंदेलखंड के श्रद्धालुओं के लिए स्पेशन ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। 15 जनवरी से बुंदेली श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए इन ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। इतना ही नहीं टेनों के संचालन के समय भी अनारक्षित टिकट खिड़कियां खुली रहेंगी। बताते हैं कि यह गाड़ियां जनवरी माह में 15, 16, 21,22 और फरवरी में 4,5,6,10,11,12 तारीख को चलेंगी। 15 जनवरी से शुरू होगा ट्रेनों का संचालन  कुंभ स्पेशल ट्रेनों के संचालन के क्रम में गाड़ी संख्या 01805 झांसी से सुबह 6.15 बजे चलेगी। वहां से चलकर चिरगांव, उरई,  कानपुर होकर इलाहाबाद पहुंचेगी। इसके बाद मानिकपुर से बांदा होती हुई झांसी वापस लौटेगी। इसी तरह दूसरी गाड़ी संख्या 01806 झांसी से दोपहर 3 बजे चलेगी। वहां से बांदा, मानिकपुर होकर इलाहाबाद पहुंचेगी। ये भी पढ़ेंः बुंदेलखंड से तीर्थ नगरी हरि...
बांदा कोतवाली के सीसीटीवी फुटेज देखेंगे वरिष्ठ अधिवक्ता, डीआईजी से मिला वकीलों का प्रतिनिधि मंडल

बांदा कोतवाली के सीसीटीवी फुटेज देखेंगे वरिष्ठ अधिवक्ता, डीआईजी से मिला वकीलों का प्रतिनिधि मंडल

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः पुलिस द्वारा साथी से अभद्रता के कथित मामले को लेकर वकीलों की हड़ताल गुरूवार को भी जारी रही। इस दौरान वरिष्ठ और जूनियर वकीलों का एक प्रतिनिधि मंडल डीआईजी मनोज तिवारी से जाकर मिला। जहां घटना वाले दिन के वीडियो फुटैज देखने की बात हुई। बताते हैं कि इस दौरान कोतवाली प्रभारी आनंद सिंह भी वहां मौजूद रहे। शुक्रवार को बार की बैठक में तय होगी रणनीति   इतना ही नहीं कोतवाली प्रभारी ने अधिवक्ताओं से कहा कि उन्होंने कोई अभद्रता नहीं की है। फिर भी अगर लगता है कि कोई गलती हुई है तो वह माफी मांगने को तैयार हैं। यह जानकारी वरिष्ठ अधिवक्ता उमा शंकर पाल ने दी। श्री पाल ने बताया कि डीआईजी श्री तिवारी से बातचीत हुई है। वहां तय हुआ है कि कोतवाली के वीडियो फुटैज देखे जाएं। ये भी पढ़ेंः फिर फूंका कोतवाल का पुतला, बार महासभा की बैठक में फैसला- कोतवाल के तबादले से कम कुछ मंजूर नहीं ...
बांदा में वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यवसाई वयोवृद्ध बसंतलाल के निधन से शोक की लहर

बांदा में वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यवसाई वयोवृद्ध बसंतलाल के निधन से शोक की लहर

Breaking News, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः शहर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यवसाई वयोवृद्ध बसंतलाल का निधन हो गया। उनके निधन की जानकारी मिलते ही व्यापारी वर्ग में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में व्यापारी और अन्य गणमान्य लोग उनके अंतिम दर्शन को पहुंचे। अंतिम दर्शन को पहुंचे लोग  छोटी बाजार में रहने वाले स्व. बसंतलाल के आवास पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ रही। उनका निधन शुक्रवार रात लगभग 11 बजे हुआ। उनके अंतिम दर्शन करने वालों व्यवसाई संजय गुप्ता, भुवनेंद्र रावत, प्रशांत शर्मा, पूर्व चेयरमैन संजय गुप्ता, दीपक पारी, राजौल मिश्रा, मनोज पुरवार, पंकज रावत, राजीव गुप्ता, राजीव सेठ, बाबू लाल गुप्ता, संतोष गुप्ता, ललित जी, विकास पुरवार आदि मौजूद रहे। ये भी पढ़ेंः महोबा के विकास पुरूष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बाबू लाल तिवारी का निधन, शोक की लहर ...