Saturday, November 15सही समय पर सच्ची खबर...

बुंदेलखंड

शहर में जीआईसी स्कूल गेट पर बने ऊंचे स्पीड ब्रेकर बन रहे हादसों का सबब..

शहर में जीआईसी स्कूल गेट पर बने ऊंचे स्पीड ब्रेकर बन रहे हादसों का सबब..

Breaking News, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज बांदाः राजकीय इंटर कालेज के गेट के सामने से गुजरकर डीएम कालोनी और जजी चौराहे वाली सड़क को जोड़ने वाली सड़क पर बने बड़े ब्रेकर जानलेवा साबित हो रहे हैं। आए दिन बाइक सवार और साइकिल सवार इनकी चपेट में आकर गिर रहे हैं। मोटरसाइकिल तो क्या, साइकिल निकालने में गिरने का खतरा है। हैवी ब्रेकर होने के कारण मजबूरन लोग अगल-बगल से निकलते हैं। तकरीबन डेढ़ फीट ऊंचे ब्रेकर बने होने से अगर कोई बाइक सवार गिरा तो मुमकिन है कि उसकी मौत भी हो जाए। बाइक से उतरकर निकल रहे लोग जीआईसी के प्रवेश द्वार के दोनो ओर बने डेढ़ फीट ऊंचे ब्रेकर छात्रों की अकाल मौत का कारण भी बन सकते हैं। ब्रेकर बनाने वालों ने वाहनों की रफ्तार को धीमा करने का तरीका तो ईजाद किया, लेकिन ऊंचे ब्रेकरों से होने वाले नुकसान के बारे में नहीं सोंचा। दोपहिया वाहन चालक बाइक से उतरकर ब्रेकर से बाइक निकालता नजर आता है। चार पहिया वाहन तो उस...
बांदा में धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की शोभा यात्रा, भक्तों ने लगाए जयकारे

बांदा में धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की शोभा यात्रा, भक्तों ने लगाए जयकारे

बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः शहर में भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु डीजे की धुन पर जमकर थिरके। जगह-जगह पर भगवान की शोभायात्रा का स्वागत किया गया और पुष्प वर्षा भी की गई। गुरुवार को छोटी बाजार स्थित रामजानकी मंदिर के पास में भगवान जगन्नाथ स्वामी का श्रृंगार वृंदावन के मनमोहक परिवेश के साथ किया गया। भक्तों ने लगाए जयकारे रथ यात्रा नगर के प्रमुख स्थानों छोटी बाजार, बलखंडीनाका, महेश्वरी देवी से होते हुए डीएबी कालेज पहुंची। वहां से कोतवाली रोड से होते हुए पुनः छोटी बाजार स्थित भगवान जगन्नाथ स्वामी के मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। जगह-जगह पर रथ यात्रा को रोककर प्रसाद आदि का वितरण किया गया। ओमर वैश्य महिला संघ की अध्यक्षा सुनीता गुप्ता ने बताया कि हमारी संस्था की सभी महिलाओं ने एकत्रित होकर आम, जामुन और मिष्ठान का भोग लगाने के साथ साथ भजन और नृत...
बांदा के मेडिकल कालेज में सिंचाई मंत्री ने किया पौधरोपण

बांदा के मेडिकल कालेज में सिंचाई मंत्री ने किया पौधरोपण

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः जनपद के प्रभारी और सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने गुरुवार को नरैनी रोड स्थित राजकीय मेडिकल कालेज में मुख्यमंत्री के 22 करोड़ पौध रोपण अभियान का शुभारंभ करते हुए बगरद का पौधा लगाया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने भी पौधरोपण करते हुए सभी से पौध रोपण करने का आह्वान किया। राजकीय मेडिकल कालेज में पौध रोपण करने के बाद प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत 22 करोड़ पौधे रोपित किए जाने का लक्ष्य है। इसको हर हाल में पूरा करना है। मुख्यमंत्री के 22 करोड़ पौधे रोपण अभियान का किया शुभारंभ  कुल 80 पौधे मेडिकल कालेज में रोपित किए गए। इनमें अशोक, रुद्राक्ष, पीपल, बरगद, पाकड़, जामुन आदि के पौध शामिल हैं। डीएम  हीरालाल ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पौधरोपण अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। पौधरोपण में ...
बुंदेलखंड में डकैत और अवैध खनन ही निशाने पर, कार्यभार ग्रहण करने के बाद बोले नए डीआईजी दीपक कुमार

बुंदेलखंड में डकैत और अवैध खनन ही निशाने पर, कार्यभार ग्रहण करने के बाद बोले नए डीआईजी दीपक कुमार

Breaking News, Today's Top four News, चित्रकूट, बांदा, बुंदेलखंड, महोबा, हमीरपुर
समरनीति न्यूज, बांदाः मेरठ में एसएसपी रहे आईपीएस दीपक कुमार अब चित्रकूटधाम मंडल के डीआईजी बन गए हैं। पुलिस विभाग में ईमानदार और साफ-सुथरी छवि के लिए पहचाने जाने वाले दीपक कुमार 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। 2005 बेच के आईपीएस अधिकारी दीपक कुमार मूल रूप से बिहार के बेगूसराय के रहने वाले हैं। साफ-सुथरी और ईमानदार छवि है पहचान  लखनऊ के एसएसपी भी रह चुके हैं। बिहार के बेगूसराय में जन्में आईपीएस अधिकारी दीपक कुमार बनारस यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में बीए करने वाले दीपक कुमार एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं और पुलिस की नौकरी में लापरवाही उनको कतई पसंद नहीं है। वह दिल्ली से कानून की पढ़ाई भी कर चुके हैं। योग्यता और काबलियत की नहीं कोई कमी   बहुत कम लोग जानते हैं कि वर्ष 2003 में दानिक्स कैडर यानि दिल्ली-अंडमान निकोबार दीप समूह कैडर में उनका चयन हुआ था। इसके बाद उनको दिल्ली पुलिस में एएसपी...
कानपुर के नौबस्ता से इंजीनियर का कार समेत अपहरण, फतेहपुर से मांगी गई फिरौती

कानपुर के नौबस्ता से इंजीनियर का कार समेत अपहरण, फतेहपुर से मांगी गई फिरौती

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, बुंदेलखंड, लखनऊ
समरनीति न्यूज, कानपुर/डेस्कः शहर के श्यामनगर में रहने वाले एक सिविल इंजीनियर के अपहरण का मामला सामने आया है। इस इंजीनियर का उसकी कार समेत अपरहण किया गया है। वहीं परिवार के लोगों ने बिंदकी पुलिस को मामले की जानकारी दी है। दूसरी ओर कानपुर पुलिस का कहना है कि अबतक कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। उधर, बेटे के अपहरण से परिवार बेहाल है। बताया जाता है कि फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के शहबाजपुर गांव के रहने वाले सत्यनारायण गुप्ता के बेटे शिवम गुप्ता (35) लखनऊ स्थित एलएंडटी (लार्सन एंड टुब्रो) कंपनी में इंजीनियर हैं। कानपुर के श्यामनगर से कार समेत अपहरण   बताते हैं कि वह इस वक्त कानपुर के श्यामनगर इलाके में रहता है और मंगलवार रात कानपुर के नौबस्ता क्षेत्र से कुछ लोगों ने उसका कार समेत अपहरण कर लिया है। इंजीनियर के पिता का कहना है कि बेटे के अपहर...
बांदा में सदस्यों की संख्या बढ़ाएगा अधिवक्ता परिषद, पदाधिकारियों ने किया चिंतन

बांदा में सदस्यों की संख्या बढ़ाएगा अधिवक्ता परिषद, पदाधिकारियों ने किया चिंतन

Breaking News, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः अधिवक्ता परिषद की जिला इकाई की बैठक यहां डा राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता भवन के प्रथम तल पर आयोजित की गई। इसमें तमाम अधिवक्तागण मौजूद रहे। इस दौरान अधिवक्ता परिषद के सदस्यों ने सदस्यता बढ़ाने के साथ ही स्वाध्याय मंडल और न्याय केंद्र को संचालित करने पर जोर दिया। प्रांतीय उपाध्यक्ष ने की अध्यक्षता   आज की बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने की। वहीं संचालन उमा शंकर पाल ने किया। आज की बैठक में अधिवक्ता रजनीश मोहन श्रीवास्तव, सुनील कुमार गुप्ता, ब्रजराज राजपूत, शिव सिंह, रामलखन सिंह, यशपाल सिंह, राजेंद्र सिंह परिहार, विमल कुमार सिंह, अंबिका व्यास, वीरेंद्र कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह पटेल, रजनीश मोहन श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार यादव, छोटे लाल सैनी, जेपी साहू, अवधेश कुमार श्रीवास्तव, रोहन सिन्हा, कुलदीप नारायण श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। य...
बांदा में 22 साल की युवती और 42 साल के व्यक्ति ने जहर खाया, दोनों पहुंचे अस्पताल..

बांदा में 22 साल की युवती और 42 साल के व्यक्ति ने जहर खाया, दोनों पहुंचे अस्पताल..

Breaking News, Today's Top four News, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः शहर के कुशवाहा नगर मुहल्ला निवासी उमा (22) पुत्री चुनबाद ने गुरुवार की सुबह अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिवार के लोग बुरी तरह से घबरा गए। इसके बाद उसको लेकर जिला अस्पताल पहुुंचे। वहां इलाज चल रहा है। गायत्रीनगर में हुई दूसरी घटना   वहीं दूसरी ओर गायत्री नगर मुहल्ला निवासी राकेश कुमार (40) पुत्र अयोध्या ने भी अज्ञात कारणों के चलते बुधवार देर रात को डाई पीकर जान देने का प्रयास किया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनका उपचार किया जा रहा है। दोनों मामलों में घटना का कारण पता नहीं चला है। उधर, पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। ये भी पढ़ेंः बांदा में एमबीए पास युवक की केन में संदिग्ध हालात में डूबकर मौत, हत्या की आशंका-दोस्तों पर शक की सुईं...
बांदा में घर से नाराज छात्रा सीधे पहुंची केन नदी पुल और लगा दी छलांग, मल्लाहों ने बचाया, अस्पताल में भर्ती

बांदा में घर से नाराज छात्रा सीधे पहुंची केन नदी पुल और लगा दी छलांग, मल्लाहों ने बचाया, अस्पताल में भर्ती

Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा
समरनीति न्यूज, बांदाः आज गुरुवार सुबह नगर कोतवाली क्षेत्र के सिंहवाहिनी कटरा मुहल्ला में रहने वाली एक छात्रा गुरुवार की सुबह अपने घर से निकलकर सीधे केन नदी पुल पहुंची। कुछ देर खड़े रहने के बाद छात्रा ने पुल से नदी में छलांग लगा दी। आसपास मौजूद मल्लाहों ने देखा तो वे भी उसकी जान बचाने को नदी में कूद गए और छात्रा को बाहर निकाल लाए। मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। वहां उसका इलाज चल रहा है। इसी साल इंटरमीडिएट की परीक्षा की है पास  कटरा में सिंह वाहिनी मंदिर के पास रहने वाले अंजना (16) (काल्पनिक नाम) ने अबकी बार इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है। अगली कक्षा में प्रवेश लेने की तैयारी चल रही थी। बताते हैं कि गुरुवार सुबह तकरीबन साढ़े आठ बजे छात्रा अपने घर से निकली और सीधे केन नदी के सड़क पुल पर पहुंची। पुल पर पहुंचने के बाद कुछ देर तक छात्रा वहीं खड़ी रही और लोगो...
बांदा में एमबीए पास युवक की केन में संदिग्ध हालात में डूबकर मौत, हत्या की आशंका-दोस्तों पर शक की सुईं

बांदा में एमबीए पास युवक की केन में संदिग्ध हालात में डूबकर मौत, हत्या की आशंका-दोस्तों पर शक की सुईं

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः बबेरू से रायपुर जाने के लिए घर से निकला युवक का शव चिल्ला थाना क्षेत्र के डिघवट गांव में केन नदी से पुलिस ने बरामद किया। सिर और आंख समेत शरीर में चोटों के निशान मिले हैं। परिजनों को पता चला तो कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के साथ मौजूद रहे दो युवकों को हिरासत में ले लिया है। पूछतांछ की जा रही है। परिजनों ने हत्या का शक जाहिर किया है जबकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से घटना की हकीकत सामने आएगी। घर से रायपुर जाने के लिए निकला फिर नहीं लौटा   बबेरू कस्बे के भूषण थोक निवासी नीरज सिंह (35) पुत्र नरोत्तम सिंह एमबीए होल्डर है। वह रायपुर (छत्तीसगढ़) में जॉब करता था। तकरीबन एक वर्ष से वह अपने घर में था। 1 जुलाई को उसने रायपुर जाने के लिए रिजर्वेशन कराया था। देरी से स्टेशन पहुंचने के कारण नीरज की ट्रेन छूट गई। इस पर उसने अपने एक मित्र को फोन कर घर से बाइक लेकर बांदा...
बांदा से शादी में जा रहे व्यक्ति ने हादसे में घायल हालत में कानपुर में तोड़ा दम, परिवार में कोहराम मचा

बांदा से शादी में जा रहे व्यक्ति ने हादसे में घायल हालत में कानपुर में तोड़ा दम, परिवार में कोहराम मचा

Breaking News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः चिल्ला थाना क्षेत्र के पपरेंदा गांव से कार में सवार होकर बारात में जाते हादसे में घायल अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। वह लगभग 8 दिन पहले घायल हुए थे और कानपुर में इलाज चल रहा था। बताते हैं कि पपरेंदा गांव निवासी हरीशकर (53) पुत्र शिवरतन बीती 24 जून को गांव के एक युवक की बारात में में शामिल होने के लिए तिंदवारी की ओर जा रहे थे। 24 जून को बारात में जाते समय कार पेड़ से टकराई थी तभी रास्ते में सामने से आइ एक मार्शल को बचाने के प्रयास में चालक ने स्टेयरिंग घुमा दी। कार अनियंत्रित होकर सड़क पटरी पर दौड़ती हुई पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में हरीशंकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां से कानपुर रेफर किया गया था। कानपुर में कई दिनों तक उपचार चला। इसी बीच मंगलवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजन उनके शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए बांदा लेकर ...