Breaking : बाइकों की टक्कर में मां की मौत, गोद में बैठी 2 साल की मासूम बाल-बाल बची
समरनीति न्यूज, बांदा : कुछ हादसे हमेशा के लिए रुला जाते हैं। आज एक नवविवाहिता अपने भाई के साथ मकरसंक्रांति का त्यौहार बाइक से मायके जा रही थीं। इसी बीच रास्ते में एक दूसरी बाइक ने उनको टक्कर मार दी। युवती गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी सांसें थम गईं। हादसे में मां की गोद में रही 2 साल की बेटी बाल-बाल बच गई। यह हादसा आज देहात कोतवाली क्षेत्र के पचनेही गांव की रहने वाली कमला (23) पत्नी त्रिलोचन सिंह के साथ हुआ।
पचनेही की बहू मिलाथू जा रही थीं मायके
वह अपने भाई ओमप्रकाश के साथ मकर संक्रांति का त्यौहार मनाने आज शुक्रवार दोपहर मायके जा रही थीं। उनका मायका मिलाथू में है। इसी दौरान अलिहा चौराहे के पास एक दूसरी बाइक ने उनको आकर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कमला बाइक से उछलकर दूर गिरीं और सिर समेत बाकी शरीर में उनको गंभीर चोटें आईं। गंभीर हालत में उनको जिल...









