
कन्नौज रेप केस : नवाब सिंह यादव के भाई नीलू ने कोर्ट में किया सरेंडर
समरनीति न्यूज, लखनऊ : कन्नौज के चर्चित नवाब सिंह यादव रेप केस में साक्ष्यों से छेड़ाछाड़ के आरोपी नीलू यादव ने आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। नीलू पर 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित था। बीते 12 दिनों से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। आज पुलिस को चकमा देते हुए उसने न्यायालय में आत्मसर्पण कर दिया। वह नवाब सिंह यादव का भाई है।
आरोपी नवाब और बुआ को पहले ही जेल भेज चुकी है पुलिस
जानकारी के अनुसार दुष्कर्म कांड में आरोपी नवाब सिंह को पुलिस ने जेल भेज दिया। इसके बाद 21 अगस्त को सह आरोपी पीड़िता की बुआ भी पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा। बताते हैं कि सह आरोपी बुआ ने पुलिस को बताया था कि नीलू ने उसे 10 लाख रुपए का प्रलोभन दिया था।
कहा था कि किशोरी को मेडिकल न कराने के लिए मना ले। साथ ही घटना को साजिश बताते हुए कुछ लोगों के नाम भी ले। पुलिस को बुआ ने बताया था कि इसी वजह से वह मीडिया के सामने बय...