बड़ी खबर : नामांकन को जा रहे कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ पर हमला, आरोपी के पास से केमिकल-ब्लेड मिला
समरनीति न्यूज, लखनऊ : UP Election 2022 : प्रयागराज में आज अपने समर्थकों के साथ नामांकन को जा रहे योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर एक युवक ने हमला करने का प्रयास किया। हालांकि, हमले से पहले ही उनके समर्थकों ने आरोपी को पकड़ लिया। उसके पास से ब्लेड और केमिकल बरामद होने की बात कही जा रही है। घटना से वहां हड़कंप मच गया है। बताते चलें कि सिद्धार्थनाथ सिंह प्रयागराज पश्चिम से बीजेपी के प्रत्याशी बनाए गए हैं।
आरोपी को समर्थकों व पुलिस ने दबोचा
बताया जाता है कि कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह आज गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ नामांकन कराने जा रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने उनपर हमले का प्रयास किया। उसे मंत्री तक पहुंचने से पहले ही पकड़ लिया गया।
ये भी पढ़ें : यूपी चुनाव 2022 : पति का टिकट कटा तो भड़कीं अदिति, बोलीं-प्रियंका गांधी बिन बाप की बेटी को..
बाद में उसे पुलिस के हवाले...


