कानपुरः खुले मेनहोल में गिरकर बीटेक छात्र समेत दो की मौत, सूचना पर 3 घंटे देर से पहुंची पुलिस
समरनीति न्यूज़, कानपुरः शहर में नगर निगम की लापरवाही से लोगों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब देखिए न, अभी दो लोग की मौत का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि मंगलवार देर शाम को सचेंडी के एक खुले नाले में बीटेक छात्र समेत दो लोगों की गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जलभराव होने के कारण दोनों को खुला नाला दिखाई नहीं दिया था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक देर रात को दोनों छात्रों के शव को नाले से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस बारे में इंस्पेक्टर का कहना है कि दूसरे शव की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों से संपर्क किया जा रहा है। सचेंडी में दीपू चौहान के ढाबे के पास खुला नाला है। नाले के पास अंग्रेजी शराब की दुकान है। मंगलवार शाम बाइक सवार तीन बीटेक स्टूडेंट विभोर तिवारी (22), अभिषेक और दुर्गेश ठेके पर शराब लेने गए थे। वहां पर बारिश की वजह से जलभराव हो गया था।...








