मनोज सिंह शुमाली, बांदा: लखनऊ में उठी राजनीतिक सरगर्मियों के बीच बांदा पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद ने बसपा सुप्रीमो मायावर्ती की तारीफों के पुल बांध दिए। सरकारी कार्यक्रम में पहुंचे संजय निषाद ने पत्रकारों से बातचीत में सरकारी की उपलब्धियां गिनाने से ज्यादा बसपा के कामकाज और काशीराम की उपलब्धियों को ज्यादा गिनाया।
कहा, ‘उम्मीद है कि काशीराम जी के अधूरे सपनों को पूरा करेंगी मायावती’
उन्होंने कहा कि आज लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती ने रैली नहीं, रैला का आयोजन किया है। संजय निषाद ने उम्मीद जताई कि आगे भी काशीराम के सपनों को मायावती पूरा करेंगी।
ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव और शिवपाल का राजभर और संजय निषाद पर बड़ा पलटवार, कहा-चुनाव आते ही सजाने लगते हैं दुकान
उन्होंने कहा कि संविधान में मिले अधिकारों की अलख काशीराम ने जगाई, अब निषादों को भी उस अधिकार के बारे में सचेत हो जाना चाहिए। इसी से उनकी उन्नति होगी। शिक्षा पर जोर देना चाहिए। दरअसल, राजनीतिक चर्चाओं के बीच यह माना जा रहा है कि बसपा की इस रैली के पीछे कहीं न कहीं दूसरी राजनीतिक ताकत भी है। संजय निषाद का बयान आज कहीं न कहीं उसी ताकत को समर्थन दे रहा है। बताते चलें कि आज राजधानी लखनऊ में बसपा की रैली आयोजित हुई है। इस रैली में भारी भीड़ जुटी।
ये भी पढ़ें: क्या संजय निषाद ने बढ़ा दी बीजेपी की टेंशन..?