Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

UP : शादीशुदा प्रेमिका और कुंवारे प्रेमी ने ट्रेन से कटकर दी जान, घर से लापता थे दोनों..

girlfriend and boyfriend commit suicide

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आज प्रेमी युगल की सुसाइड का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर के अवंती नगर मोहल्ले के रहने वाले प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। पुलिस ने जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना था कि ट्रेन से कटने वाली विवाहित युवती बीते 15 दिन से लापता थी। दरअसल, प्रेमिका विवाहित थी और प्रेमी कुंवारा था।

प्रेमिका की शादी के बाद भी मिलना-जुलना था जारी

जानकारी के अनुसार गिरवां थाना क्षेत्र के अमृतपुर खेरवा गांव के रामरूप उर्फ बबलू कुशवाहा (25) सूरत में रहकर काम करते थे। उनका बांदा के अतर्रा क्षेत्र के ऐचवारा गांव की अर्चना (23) से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

ये भी पढ़ें : बांदा में कोचिंग टीचर ने छात्रा की मां से दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, फिर की ब्लैकमेलिंग-गिरफ्तार

दोनों के परिवार वाले शादी नहीं थे। लड़की की शादी 21 जनवरी को बिसंडा कस्बे में कर दी गई। शादी के बाद भी दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा। बताते हैं कि शादी के कुछ दिन बाद ही अर्चना ससुराल से भाग कर सूरत में रह रहे अपने प्रेमी रामरूप के पास पहुंच गई।

रेल पटरी पर पड़े मिले दोनों के शव, पुलिस जांच शुरू

बाद में परिजनों ने तलाश कर युवती को दोबारा ससुराल ले जाकर छोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि 15 अप्रैल को तीसरी बार अर्चना घर से गायब हुई और फिर प्रेमी के पास पहुंची।उनके ससुर ने 23 अप्रैल को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

ये भी पढ़ें : UP : मुस्लिम लड़की ने हिंदू युवक से की शादी, मंदिर में लिए सात फेरे

परिवार के लोग लगातार उनकी तलाश कर रहे थे। मंगलवार रात शहर के अवंती नगर मोहल्ले में दोनों प्रेमी-प्रेमिका के शव ट्रेन से कटी हालत में पड़े मिले। वहां से गुजर रहे मोहल्ले के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

मोबाइल नंबरों से हुई मृतकों की पहचान, जांच शुरू

पुलिस ने शवों की पहचान कराकर परिजनों को जानकारी दी। मृतक की मां बिटिया देवी का कहना है कि करीब 15 दिन पहले उनके बेटे का फोन आया था। वह गांव लौटने वाला था। इसके बाद से उनका मोबाइल स्विच आफ जाने लगा। एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा का कहना है कि प्रेमी युगल ने प्रथम दृष्टया सुसाइड की है। मामले की जांच की जा रही है।

UP : सास को दिल दे बैठी बहू, ‘गहरे संबंधों’ की डिमांड से परिवार में हड़कंप, पुलिस भी हैरान

ये भी पढ़ें : UP : सास को दिल दे बैठी बहू, ‘गहरे संबंधों’ की डिमांड से परिवार में हड़कंप, पुलिस भी हैरान