Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

UP : फेल होने से निराश छात्र ट्रेन के आगे कूदा, फिर ऐसे हुई पहचान..

train cut

समरनीति न्यूज, बांदा : यूपी बोर्ड 10वीं का एक छात्र फेल होने बुरी तरह से निराश हुआ। उसने परेशान होकर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। इससे उसकी मौत हो गई। घटना बांदा की है। छात्र के पिता का कहना है कि उनका बेटा 10वीं में फेल होने की वजह से काफी परेशान था। इसी के चलते उसने सुसाइड कर ली। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

जसपुरा के कालेज में 10वीं के छात्र थे शिवाजी

जानकारी के अनुसार थाना जसपुरा क्षेत्र के कस्बे के शिवाजी (15) मधुसूदनदास आदर्श इंटर कॉलेज जसपुरा में 10वीं के छात्र थे। शनिवार को हाईस्कूल का रिजल्ट आने पर पता चला कि वह फेल हो गए थे। आहत होकर वह घर में बना बताए निकल गए।

ये भी पढ़ें : Banda : राम नाम के जयकारों से गूंजा बांदा, गाजे-बाजे संग निकली भव्य शोभा यात्रा

बताते हैं कि रविवार सुबह उनका शव हमीरपुर के भरूआ सुमेरपुर रेल पटरी पर छत-विक्षत हालत में पड़ा मिला। जानकारी पर रेलवे पुलिस ने वहां पहुंचकर छानबीन की।

पढ़िए ! बांदा DM ने नवोदय विद्यालय में बच्चों को क्या दिए सफलता के टिप्स..

आरपीएफ ने शव के पास मिली डायरी में लिखे फोन नंबर पर काॅल करके परिजनों को सूचना दी। मृतक के पिता नरेंद्र ने बताया कि उनके परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं। मृतक दूसरे नंबर के थे। पिता का कहना है कि बेटे ने हाईस्कूल में फेल होने की वजह से आत्महत्या का कदम उठाया है।

ये भी पढ़ें : बांदा में दर्दनाक हादसा, बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत