बांदा में स्टेट बैंक कर्मी समेत 3 और कोरोना संक्रमित मिले
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में कोरोना संकट लगातार पैर पसार रहा है। कोरोना संक्रमण से एक और वृद्ध की मौत हो गई है। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या अब 2 हो गई है। बता दें कि इससे पहले अतर्रा कस्बे के एक सर्राफा कारोबारी की कोरोना से मौत हो चुकी है। आज तीन कोरोना संक्रमितों के सामने आने के बाद अब जिले में कुल संख्या 180 हो गई है। एक्टिव केस 137 हो गए हैं। बताया जाता है कि सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में देहात कोतवाली के जमालपुर गांव के रहने वाले एक 70 वर्षीय वृद्ध में मृत्यु के बाद कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि, रिपोर्ट आने से पहले ही परिजन शव का अंतिम संस्कार कर चुके थे।
बैंक में बरती जाएगी सावधानी
इसी तरह स्टेट बैंक के एक कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। वह जिले की मुख्य ब्रांच में तैनात बताए जा रहे हैं। बैंक के संक्रमित कर्मचारी कालूकुआं इलाके में माडल शाप के पीछे रहते हैं...








