बांदा में फिर एक छात्रा ने मौत चुनी, दो और दे बैठे जान, पढ़िए पूरी खबर
समरनीति न्यूज, बांदा : बीते 24 घंटे के भीतर बांदा जिले में एक छात्रा समेत 3 लोगों ने मौत को गले लगा लिया है। तीनों ही असमय मौतों से परिवार सदम में हैं। वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बांदा के बिसंडा क्षेत्र के शिवगांव के रहने वाले अशोक की बेटी मालती (18) ने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। मालती को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान आज सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया।
जौरही में शव लटका मिला
मृतका के मामा रोहित ने बताया कि मालती बीए फाइनल की छात्रा थीं। उन्होंने जहर ख्यों खाया। इसकी वजह स्पष्ट नहीं है। उधर, जौरही गांव के रहने वाले ब्रजकिशोर (40) पुत्र बद्री प्रसाद का शव गुरुवार सुबह फांसी के फंदे पर लटकता मिला। मृतक के चाचा राममिलन का कहना है कि ब्रजकिशोर दिल्ली में रहते थे। 6 माह पहले वह तीन मंजिला इमारत से गिर गए थे।
आर्थिक तंगी से जूझने ...









