Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

CTET Exam : सर्वर खराब-परीक्षाएं निरस्त-हाइवे जाम

CTET Exam : Server malfunction in Agra-Exams canceled-Highway jam

समरनीति न्यूज, लखनऊ :  CTET Exam आगरा में सीटेट परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को खाली हाथ लौटना पड़ा। सर्वर खराब होने के कारण हंगामा शुरू हो गया और सभी परीक्षार्थी हाइवे पर आ गए। कई किलोमीटर लंबा जाम लगने से पुलिस को स्थिति संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। परीक्षा समन्वयक ने बताया कि इस सेंटर की दोनों पालियों की परीक्षा रद्द की गई हैं। पंजीकृत अभ्यर्थियों की परीक्षा अब बाद में कराई जाएगी। दरअसल, बुधवार को आगरा में सीटेट की परीक्षा होनी थी। संस्था ने आगरा में वनस्थली विद्यालय को किराए लेकर सेंटर बनाया।

सर्वर खराबी से बिगड़ा खेल

रीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक परीक्षा थी। 200 परीक्षार्थी तय समय पर परीक्षा देने पहुंचे। जब इंट्री का समय आया तो सर्वर खराबी के कारण एक्सवर्ट ठीक करने में जुटे। समय ज्यादा निकलता देख परीक्षार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। फिर एनएच-2 पर पहुंच गए। लंबा जाम लग गया। मामला में परीक्षा समन्वयक रामानंद चौहान का कहना है कि संबंधित परीक्षा केंद्र की दोनों पालियों की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। अगली तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। बताया कि केंद्र पर कुल 282 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।

Lucknow : चलती स्कूटी पर लड़के की गोद में बैठी लड़की, kiss करते वीडियो वायरल, कार्रवाई

ये भी पढ़ें : प्यार में सीमा लांघी : 14 साल के लड़के को ले भागी 22 साल की लड़की, जबरन चाहती है रिश्ता बनाना, FIR..

ये भी पढ़ें : खास खबर : सपा सांसद के एक बयान से यूपी की सियासत में हलचल, बोले-देश को मायावती की जरूरत