 
            लोकसभा-2019ः सपा ने झांसी, उन्नाव, मुरादाबाद समेत 5 जगहों पर खोले पत्ते, टिकट का ऐलान
            
समरनीति न्यूज, पॅालीटिकल डेस्कः समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर एक और लिस्ट की घोषणा कर दी है। इसमें सभी महत्वपूर्ण लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। उन्नाव से जहां पूजा पाल को प्रत्याशी बनाया गया है जो स्व. बाहुबली राजू पाल की पत्नी हैं।
बरेली से भगवत शरण गंगवार, मुरादाबाद से नासिर कुरैशी 
वहीं झांसी से श्याम सुन्दर सिंह यादव तथा कुशीनगर से नथुनी प्रसाद कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह मुरादाबाद लोकसभा सीट से नासिर कुरैशी तथा बरेली से भगवत शरण गंगवार को मैदान में उतारा है। बताते चलें कि गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी यूपी में 37 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं जबकि बसपा के खाते में गठबंधन की 38 सीटें हैं।
ये भी पढ़ेंः यूपी में सपा-बसपा गठबंधन में सीटों का हुआ बंटवारा, जानिएः कौन कहां से ठोकेगा ताल.....        
        
    








