
यूपी: जलशक्ति मंत्री के क्षेत्र में अवैध खनन! प्रशासन की छापेमारी
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में खदानों के खुलते ही अवैध खनन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। हमेशा की तरह अबकी बार भी खनन विभाग के कुछ एक अधिकारियों की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। चौंकाने वाली बात यह है कि राज्यमंत्री रामकेश निषाद के विधानसभा क्षेत्र में भी बालू माफिया अवैध खनन से बाज नहीं आ रहे हैं। सूत्रों की माने तो पैलानी की साड़ी, खप्टिहा की खदानों और आसपास एमपी के बालू माफिया खनन करा रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी छापे मार रहे हैं, लेकिन कोई कारगर कार्रवाई नहीं हो रही है। इसी बीच एडीएम के नेतृत्व में खनिज और राजस्व की टीम ने पैलानी क्षेत्र में साड़ीं खदान पर छापा मारा है।
MP के बालू माफिया क्षेत्र में हावी
जानकारी के अनुसार, पैलानी थाना क्षेत्र के साड़ी खदान खंड संख्या-77 पर एडीएम न्यायिक अमिताभ यादव, एसडीएम सदर इरफान उल्ला, खनिज इंस्पेक्टर गौरव गुप्ता ने छापा मारा। सांड़ी खदान ...