चित्रकूट में सिर में गोली मारकर उतारा मौत के घाट, नाले में डाल दी लाश
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र में नेउरा गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने के बाद नाले में फेंकी गई लाश बरामद हुई है। मरने वाले की पहचान नहीं हो पाई है। गांव के लोगों ने जब लाश को देखा तो इसकी जानकारी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गांव वालों की मदद से शव को बाहर निकलवाया।
काफी कोशिश के बाद भी गांव व आसपास के लोग शव की पहचान नहीं कर पाए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव वालों को कहना है कि मरने वाले के सिर में गोली मारे जाने का निशान था। अनुमान लगाया जा रहा है कि उसके सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना का खुलासा हो सकेगा। मामले की गहराई से जांच कराई जा रही है।
...









