बांदा में भीषण हादसाः पति-पत्नी की मौत, मासूम समेत वृद्धा घायल
समरनीति न्यूज, बांदाः सोमवार शाम बांदा शहर में हुए भीषण हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक वृद्ध महिला समेत मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह हादसा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र में मुंगुस थाना क्षेत्र में हुआ। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान दोनों घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उधर, पुलिस ने दंपति के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद वाहन चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला।
तेज रफ्तार बनी हादसे का कारण
बताया जाता है कि तिंदवारी कस्बे के प्रेमनगर मुहल्ला निवासी दीपू श्रीवास (35) अपनी पत्नी सुशीला (30) और बेटी मुस्कान (7) को बाइक से लेकर आज शाम मुंगूस गांव जा रहे थे। मुंगूस गांव के पास पडवन तालाब के पास सामने से आ रही अनियंत्रित तेज रफ्तार बोलेरो जीप ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ते...









