
मिर्जा गालिब के जन्मदिन पर कवि सम्मेलन-मुशायरा
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में मशहूर शायर मिर्जा गालिब का जन्मदिन हर साल की तरह अबकी बार भी 27 सितंबर को मनाया गया। दरअसल, बांदा से मिर्जा गालिब का बहुत ही गहरा नाता रहा है। बीती रात मिर्जा गालिब के जन्मदिन के मौके पर मर्दननाका स्थित पठान बाबा परिसर में कवि सम्मेलन और मुशायरा हुआ। इसकी अध्यक्षता जिला पूर्ति अधिकारी उबैदुर रहमानऔर संचालन नजरे आलम ने किया। कार्यक्रम में सादी जमा, सैय्यद अहमद मगरिबी अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: तैयार रहिए! पूरे यूपी में बारिश-ओले का अलर्ट, मौसम विभाग की यह रिपोर्ट..
ये भी पढ़ें: UP: घर में गांजा की खेती कर रहे थे जनाब, अब खाएंगे जेल की हवा
...