
किन्नरों के साथ बांदा RTO विभाग ने चलाया हेलमेट जागरुकता अभियान
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा आरटीओ विभाग के अधिकारियों ने हेलमेट जागरूकता अभियान को लेकर नई पहल की है। इस काम में किन्नरों से सहयोग लिया है। आज शहर के प्रमुख चौराहों पर आरटीओ ने किन्नरों को साथ लेकर हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया।
कालूकुआं-बाबूलाल चौराहों पर चेकिंग
शहर के प्रमुख स्थानों कालू कुआं और बाबूलाल चौराहों पर किन्नरों ने वाहन चालकों को रोककर सड़क सुरक्षा के नियम बताए। उन्हें हेलमेट की उपयोगिता भी बताई। इस अभियान में एआरटीओ शंकर सिंह, पीटीओ राम सुमेर यादव आदगि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: UP: गर्लफ्रैंड को गेस्ट हाउस में बुलाकर गोली से उड़ाया, फिर खुद ही पहुंचा पुलिस के पास
https://samarneetinews.com/katrina-who-forcibly-converted-youngman-into-eunuch-arrested-in-banda/
...