
समरनीति न्यूज, बांदा: अपने हुश्न के जाल में फंसाकर किन्नर कैटरीना युवकों को जबरन लिंग परिवर्तन कराकर उन्हें भी किन्नर बना देती थी। मगर अब पकड़ी गई। दरअसल, जबरन लिंग परिवर्तन कराकर किन्नर बनाने के बहुचर्चित मामले में आरोपी किन्नर धीरू प्रजापति उर्फ कैटरीना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
शिवाकांत से बना दिया खुशबू

मेडिकल कराने के बाद उसे जेल भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताते चलें कि चित्रकूट के परसौंजा गांव की शांति देवी ने कोतवाली अतर्रा में तहरीर दी थी।
संबंधित खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: बांदा पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, जबरन किन्नर बनाने के मामलों में 3 मुकदमें और एक..
उनका आरोप था कि उनके बेटे शिवाकांत का 25 अप्रैल 2024 में किन्नर कैटरीना अपहरण कर लिया था। उसे गंभीर यातनाएं देकर उसका लिंग परिवर्तन करा दिया था। उसे किन्नर बनाकर रख रही थी। उसका नाम भी खुशबू रख दिया था।

उधर, एक अन्य महिला अतर्रा के ओरन रोड की रहने वाली रूपा देवी ने तहरीर दी थी कि किन्नर कैटरीना ने उनके बेटे शिवम को भी अगवा करके उसे भी किन्नर बनाने की कोशिश की गई। हांलाकि, शिवम किसी तरह से किन्नर कैटरीना और उसके गैंग के लोगों के चंगुल से छूटकर भागा निकला था।
एसपी आफिस में किया था हंगामा
उसने परिवार के लोगों को पूरी जानकारी दी। पुलिस ने किन्नर कैटरीना के खिलाफ अपहरण और यातनाएं देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।

विवेचक शिवकुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित शिवाकांत उर्फ खुशबू की मेडिकल बोर्ड से कराई गई। इसमें उसके लिंग परिवर्तन की बात सही साबित हुई है। आरोपी किन्नर को जेल भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताते चलें कि कैटरीना और उसके साथियों ने पीड़ितों के साथ एसपी आफिस में न सिर्फ मारपीट की थी, बल्कि जमकर हंगामा करते हुए अश्लील प्रदर्शन भी किया था।
संबंधित खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: जबरन बनाया किन्नर! शिकायत पर आरोपी गुट के किन्नरों ने बांदा SP आफिस में घेरकर पीटा-हंगामा
जबरन बनाया किन्नर! शिकायत पर आरोपी गुट के किन्नरों ने बांदा SP आफिस में घेरकर पीटा-हंगामा