समरनीति न्यूज, बांदा: SP आफिस परिसर हंगामे के बाद बांदा पुलिस एक्शन मोड पर आ गई। पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। जबरन किन्नर बनाने के मामले में ताबड़तोड़ 3 मुकदमें दर्ज हुए हैं। आरोपी किन्नरों के खिलाफ अतर्रा थाना और बांदा कोतवाली में 3 अलग-अलग मामलों में यह मुकदमें हुए हैं। इनमें जबरन लिंग परिवर्तन कराने तथा प्रयास के आरोप हैं। SP आफिस में आकर मारपीट करने को लेकर भी एक मुकदमा शहर कोतवाली में दर्ज किया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना अतर्रा पर 3 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे जिनमें 2 प्रकरणों में जबरन लिंग परिवर्तन कराने तथा 1 प्रकरण में जबरन लिंग परिवर्तन कराने का प्रयास के आरोप थे।
जांच के बाद इन मामलों को दर्ज कर लिया गया है। एक मुकदमा अभियुक्त किन्नर धीरो उर्फ कैटरीना पुत्र विश्वनाथ निवासी बस्ती लालथोक कस्बा व थाना अतर्रा व चार अन्य अज्ञात के खिलाफ लिखा गया है। वहीं दूसरा मुकदमा भी
अभियुक्त किन्नर धीरो उर्फ कैटरीना समेत अज्ञात के खिलाफ ही हुआ है। एक अन्य मामला बन्नो किन्नर, मधु किन्नर समेत अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस आफिस में मारपीट करने का भी मुकदमा लिखा जा रहा है।
संबंधित खबर पढ़ें: जबरन बनाया किन्नर! शिकायत पर आरोपी गुट के किन्नरों ने बांदा SP आफिस में घेरकर पीटा-हंगामा