समरनीति न्यूज, लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें कई अहम फैसले लिए गए। सबसे बड़ा फैसला यह है कि सरकार ने प्रदेश में नई शराब नीति लागू करते हुए 2025-26 की आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है।
कैबिनेट की बैठक में फैसला
नई नीति में देशी-विदेशी शराब, बीयर और भांग की फुटकर दुकानों का लाइसेंस अब ई-लॉटरी के जरिए होगा। इतना ही नहीं विभाग अबकी बार पुराने लाइसेंस का रिन्यूवल नहीं करेगा। बताते चलें कि इससे पहले वित्तीय वर्ष 2018-2019 में ई-लॉटरी से दुकानें आवंटित हुई थीं।
ये भी पढ़ें: महाकुंभ : प्रधानमंत्री मोदी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी