समरनीति न्यूज, लखनऊ: ‘यह बीजेपी का चुनाव लड़ने का तरीका है, चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा हमें भेंट करना होगा।’ ये बातें
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहीं। दरअसल, मिल्कीपुर उप चुनाव में लगे आरोपों को लेकर पत्रकार ने उनसे सवाल पूछा था। अखिलेश यादव का गुस्सा फूट पड़ा और चुनाव आयोग को लेकर यह बयान दिया।
मिल्कीपुर उप चुनाव में गड़बड़ी के आरोपों पर..
दरअसल, मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बूथों पर चुनाव कर्मियों पर गड़बड़ी करने के आरोप लगाए थे। एक आडियो भी अपने एक्स (X) सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट किया था। सपा मुखिया का कहना है कि चुनाव आयोग ने शिकायतों का संज्ञान नहीं लिया। अब इस बयान के लिए सपा मुखिया ने चुनाव आयोग पर बड़ा हमला बोला है। मिल्कीपुर के एसएचओ का भी एक सपा कार्यकर्ता को गालियां-धमकी देेने वाले कथित आडियो वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: यूपी: महिला PCS अफसर रिश्वत लेते गिरफ्तार-लखनऊ विजिलेंस टीम ने..