Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

Lok sabha 2024 : पीएम Modi के खिलाफ देश की पहली किन्नर महामंडलेश्वर लड़ेंगी चुनाव

Country's first eunuch Mahamandaleshwar will contest elections against PM Modi

समरनीति न्यूज, लखनऊ : पीएम मोदी के खिलाफ देश की पहली किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगीं। अखिल भारत हिंदू महासभा ने उन्हें वाराणसी से टिकट दिया है। वह 12 अप्रैल को काशी पहुंचकर बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने के साथ ही चुनाव प्रचार शुरू करेंगीं। महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का कहना है कि पूरे देश में किन्नरों की स्थिति बेहद दयनीय है। उन्होंने कहा कि इसीलिए चुनाव लड़ने का मन बनाया है। बहरहाल, हिमांगी सखी के चुनावी मैदान में आने से नई चर्चा शुरू हो गई है।

कहा-पीएम मोदी के खिलाफ नहीं, लेकिन..

कहा कि किन्नर समाज के लिए एक भी सीट आरक्षित नहीं है। किन्नर समाज अपनी बातों को लोकसभा और विधानसभा में कैसे पहुंचाएगा। यह भी कहा कि किन्नरों की भलाई के लिए उन्होंने राजनीतिक में कदम रखा है। हेमांगी सखी ने कहा कि वह पीएम मोदी के विरोध में नहीं हैं। वह तो बस इतना चाहती हैं कि उनकी बात सरकार के कानों तक पहुंचे। कहा कि सरकार तक किन्नरों की समस्या पहुंचाने के लिए चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें : यूपी के सरकारी सिस्टम पर भारी MP का यह बालू माफिया.., संरक्षण या लाचारी?