बांदा में सर्राफा व्यवसायी की हत्या-लूट ने पकड़ा तूल, फिर सड़क जाम-आश्वासन पर माने ग्रामीण
समरनीति न्यूज, बांदा : जिले के फतेहगंज थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यवसाई की हत्या कर लूट का मामला बुधवार को भी गरम रहा। दरअसल, मंगलवार शाम करीब साढ़े 6 बजे बाइक सवार बदमाशों ने फतेहगंज के जबरापुर निवासी शिवचरण सोनी के बेटे 30 साल के सर्राफा व्यवसायी जितेंद्र सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बदमाश व्यवसायी से सोने-चांदी रखा बैग भी लूट ले गए थे। वारदात से इलाके समें सनसनी फैल गई थी। वहीं परिवार के लोग और ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए थे। ग्रामीणों ने परिजनों के साथ शव को उठने देने से मना कर दिया था।
रात में भी लगाया था ग्रामीणों-परिजनों ने जाम
इसके बाद परिवार के लोगों ने रात में ग्रामीणों के साथ शव मौके पर रखकर रात करीब साढ़े 10 बजे तक पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की थी। आज बुधवार को भी यही हालात हुए। एएसपी महेंद्र चौहान ने बताया है कि लोगों को समझाकर और आश्वासन देकर शांत किया गया है। जल्द ही घ...







