Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

पाकिस्तान के लिए जासूसी में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार, चौंकाने वाला यह मामला..

Haryana YouTuber Jyoti Malhotra arrested for spying for Pakistan

समरनीति न्यूज, लखनऊ डेस्क: हरियाणा पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया है। ज्योति पर आरोप है कि वह पाकिस्तान को सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी भेज रही थी। भारत के सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी और अन्य सैन्य सूचनाएं भी ज्योति ने पाकिस्तान भेजी थीं। ज्योति पिछले साल पाकिस्तान गई थी।

पाकिस्तान की तारीफ, फोटोज और रील की थी शेयर

Haryana YouTuber Jyoti Malhotra arrested for spying for Pakistan

उसने वहां पाकिस्तानी उच्चाधिकारियों से भी मुलाकात की थी। इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया पर शेयर की। अपने और पाकिस्तान की कई फोटोज भी शेयर कीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली है।

पाकिस्तान की फोटोज-रील की थी इंस्टाग्राम पर शेयर

Haryana YouTuber Jyoti Malhotra arrested for spying for Pakistan

उसने अपने फेसबुक एकाउंट में होम टाउन हिसार जिले को बताया है। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पढ़ाई दिखाई है। इंस्टाग्राम पर कई फोटो और रील शेयर हैं। यह फोटोज काफी बोल्ड और बिंदास हैं। यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ज्योति के इंस्टाग्राम पर 131 हजार फॉलोर्स हैं।

Instagrame और You-Tube पर लाखों फालोअर

Haryana YouTuber Jyoti Malhotra arrested for spying for Pakistan

यूट्यूब पर 377 हजार से भी ज्यादा लोग फॉलो कर रहे हैं। ज्योति ट्रेवल व्लॉग बनाती है। पिछले साल ज्योति पाकिस्तान गई थी। पाकिस्तान हाईकमीशन से मिली थी।

Haryana YouTuber Jyoti Malhotra arrested for spying for Pakistan

इसकी जानकारी खुद ज्योति ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर दी। पाकिस्तान के लाहौर की भी ज्योति ने कई फोटोज शेयर कर रखी हैं। सूत्रों की माने तो पूछताछ में ज्योति ने काफी अहम जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस में अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले, 48 जिलों में नए एडिशनल SP, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट..

ये भी पढ़ें: यूपी: BJP वरिष्ठ नेता का अश्लील Video Viral, डांसर को गोद में बैठाकर Kiss करते दिखे-सफाई में बोले मैं 70 साल का..

फेमस Actress रान्या सोने की तस्करी करते गिरफ्तार, 15 दिन में 4 दुबई यात्रा और हर बार..