समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने आज पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर ताबड़तोड़ तबादले किए हैं। प्रदेश में 48 जिलों में नए अपर पुलिस अधीक्षक भेजे गए हैं। तबादलों के क्रम में कानपुर, झांसी, सीतापुर, अमरोहा, बरेली, बाराबंकी समेत कई जिलों के अपर पुलिस अधीक्षकों को बदला गया है। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
यहां पढ़ें तबादले की पूरी लिस्ट..
मनीष चंद्र सोनकर को बरेली का अपर पुलिस अधीक्षक (क्राइम) बनाया गया है। वहीं चक्रपाणि त्रिपाठी को चित्रकूट से हटाकर अयोध्या का नया एएसपी बना दिया गया है।
अयोध्या के एएसपी रहे मधुवन कुमार सिंह को अब आजमगढ़ का नया एएसपी बनाया गया है। विजेंद्र द्विवेदी बदायूं के नए एएसपी बनाए गए हैं। सत्यपाल सिंह को चित्रकूट का नया एएसपी बनाया गया है।
ये भी पढ़ें: बारात में बहके बब्बन सिंह BJP से निकाले गए, गोद में डांसर से अश्लीलता का वीडियो हुआ था वायरल
ये भी पढ़ें: यूपी: BJP वरिष्ठ नेता का अश्लील Video Viral, डांसर को गोद में बैठाकर Kiss करते दिखे-सफाई में बोले मैं 70 साल का..
UP Police: बांदा में मुकाबले को उतरीं 8 जिलों की पुलिस टीमें, ADG ने खिलाड़ियों को दी शाबाशी