Thursday, June 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा नटराज संगीत महाविद्यालय में भव्य कार्यक्रम, बच्चों ने भी दिखाई प्रतिभाएं

Grand program at Banda Nataraja Music College

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में विश्व संगीत दिवस एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य आयोजन हुआ। अवसर रहा कलार्पण संस्था के तृतीय स्थापना दिवस का। नटराज संगीत महाविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला रहे।

मुख्य अतिथि संदीप केला ने किया शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञानदानी मां सरस्वती पूजन शंखनाद से मुख्य अतिथि श्री केला ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रद्धा निगम और शिव प्रकाश सिंह ने किया।

Grand program at Banda Nataraja Music College

इस अवसर पर सभी अतिथियों का स्वागत बैच अलंकार तिलक कर जिला समिति की अध्यक्ष किरण सेठी, शिवकुमार, प्रियंका रावत आदि ने किया। कार्यक्रम में बाल कलाकारों में यति केला, महक सैनी, देवांश बाजपेई आदि ने भजन प्रस्तुत किए। लोक कलाकारों में कामता प्रसाद रैकवार आदि ने कहराई विद्या की प्रस्तुति दी। लोक भजनों में हरि नारायण मिश्रा, रंजना श्रीवास्तव आदि लोगों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।

ये भी पढ़ें : VideoViral : बांदा में डाॅक्टर ने तीमारदारों को पीटा, वीडियो वायरल-DM से शिकायत-CMO बोले..