सात इंस्पेक्टर और थानाध्यक्षों के तबादले, कई साइड लाइन
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में पुलिस अधीक्षक ने सात थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया है। इस दौरान अतर्रा, बिसंडा, तिंदवारी और पैलानी थानों के थानेदार बदले गए हैं। वहीं कुछ अन्य दरोगाओं को भी इधर से उधर किया है।
लचर कार्यशैली वाले थानेदारों को किया साइड लाइन
बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ थानेदारों के बारे में गंभीर शिकायतें सुनीं जा रही थीं जबकि कुछ को काम में लचर कार्यशैली के चलते बदला गया है। अभी हाल ही में अतर्रा में कोतवाली प्रभारी बनाए गए आनंद सिंह को दोबारा हटाया गया है। अब उनको बिसंडा स्थानांतरित किया गया है।
ये भी पढ़ेंः बांदा में अवैध वसूली के लिए सबसे बदनाम पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, पढ़िये कैसे गिरी गाज..
...








