चित्रकूट में मुंबई से दरभंगा जा रही पवन एक्सप्रेस में लगी आग, ऐसे बचीं बाल-बाल हजारों जानें..
            
समरनीति न्यूज, बांदा/चित्रकूटः बुंदेलखंड के चित्रकूट में आज उस वक्त एक्सप्रेस ट्रेन, बर्निंग ट्रेन बनते-बनते बच गई जब ब्रेक बाइंडिंग में आग लग गई। यह आग ट्रेन के एस-3 कोच तक जा पहुंची। यह मामला चित्रकूट जिले के कटैया डांडी और बरगढ़ रेलवे स्टेशनों के बीच का है। आग पर सबसे पहले यात्रियों की नजर पड़ी और उनकी सूचना पर ट्रेन को रोककर आग बुझाई गई। आग से ट्रेन के यात्रियों में जबरदस्त दहशत फैल गई। यात्री किसी बड़ी अनहोनी के डर से ट्रेन से कूदकर नीचे ट्रैक पर उतर-उतरकर खड़े हो गए।
ब्रेक शू के पास यात्रियों ने देखा धुआं  
बताया जाता है कि लोकमान्य तिलक टर्मिनल, मुंबई से दरभंगा (बिहार) को जाने वाली पवन एक्स. आज सुबह करीब लगभग साढ़े 9 बजे कटैया डांडी रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। वहां से ट्रेन आगे बढ़ी तो गाड़ी की एस-3 बोगी के ब्रेक शू के पास आग का धुआं उठता दिखाई दिया। बाद में देखते ही देखते यात्...        
        
    








