
चित्रकूट में बड़ा हादसा, पांच की मौत-बांदा डिपो बस और बोलेरो की टक्कर
समरनीति न्यूज, चित्रकूट : चित्रकूट जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के बगरेही गांव के पास बांदा डिपो की जनरथ बस और और बोलेरो की आमने-सामने तेज रफ्तार में टक्कर हो गई। इसमें एक बच्चे समेत 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बांदा डीएम-एसपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हैं। एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है।
घायलों को भेजा गया अस्पताल
जानकारी के अनुसार सभी मृतक मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। सभी की पहचान की कोशिश जारी है। बताया जाता है कि बांदा डिपो की जनरथ बस आज चित्रकूट से प्रयागराज जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में चित्रकूट
https://samarneetinews.com/up-attempt-to-rape-female-pcs-officer-victim-released-video-and-asked-for-help-from-cm-yogi/
से आ रही बोलेरो गाड़ी गलत दिशा से आकर बस से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर इतनी तेज थी कि...