
चित्रकूट: आयुक्त-DIG ने रामघाट पर किया प्रसाद वितरण-तैयारियां भी परखीं
समरनीति न्यूज, चित्रकूट: चित्रकूटधाम मंडल, बांदा के आयुक्त अजीत कुमार और डीआईजी अजय कुमार सिंह आज चित्रकूट में मौजूद रहे। महाकुंभ2025 और मौनी अमावस्या के अवसर पर रामघाट पर उन्होंने प्रसाद वितरण किया। आगामी बसंत पंचमी में श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो। इसके लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
DIG ने सुरक्षा व्यवस्था पर दिए जरूरी निर्देश
तैयारियों को लेकर भी अधिकारियों से जानकारी ली। आयुक्त ने कहा कि बसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं की जाएं। वहीं डीआईजी श्री सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर डीआईजी अजय कुमार सिंह व चित्रकूट के डीएम और एसपी भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं डाॅ. बीके जैन, जिनको पद्मश्री से UP-MP दोनों प्रदेशों में लोग खुश
https://samarneetinews.com/know-who-is-doctor-b...