
जम्मू-कश्मीर में 3 साल बाद भाजपा ने मुफ्ती सरकार से हाथ खींचे, राज्यपाल शासन की तैयारी
समरनीति न्यूज, नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर में बीते 3 साल से भाजपा और महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी के गठबंधन की सरकार आखिरकार मंगलाव को गिर गई। ऐसा बीजेपी के मुफ्ती सरकार से समर्थन वापस लेने के कारण हुआ। लोकसभा चुनावी साल में बीजेपी द्वारा मुफ्ती सरकार से समर्थन वापसी के कई मतलब निकाले जा रहे हैं। वहीं खुद महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि जबतक बीजेपी के साथ रहे धारा 370 नहीं हटने दी है। साथ ही 11 युवाओं के मुकदमे भी वापस कराए हैं।
चुनावी साल में बीजेपी के समर्थन वापसी के राजनीतिक गलियारों में हैं कई मायने
जम्मू-कश्मीर सरकार से समर्थन वापसी का एेलान बीजेपी महासचिव राममाधव ने किया। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर की 87 विधानसभा सदस्यों वाली सरकार अल्पमत में आ गई। इसके बाद तुरंत ही मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्यपाल से मिलकर उनको अपना इस्तीफा सौंप दिया। साथ ही कहा कि अब वह किसी के साथ मिलकर सरकार ...