
UP : महोबा में दर्दनाक हादसा, 4 जिंदा जले-दो गंभीर, बाइकों की तेज टक्कर से लगी आग
समरनीति न्यूज, महोबा : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में आज मंगलवार दोपहर एक भीषण हादसा हो गया। दो बाइकों की तेज रफ्तार में आमने-सामने टक्कर हो गई। इससे बाइकों में आग लग गई। एक महिला, पुरुष व दो बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं दो की हालत इलाज के दौरान गंभीर है। एसपी महोबा अपर्णा गुप्ता भी घायलों का हाल जानने जिला अस्पताल पहुंचीं।
एक महिला और बच्चे की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार यह सड़क हादसा महोबा के श्रीनगर थाना क्षेत्र में बेलाताल-कुलपहाड़ लिंक रोड पर चितइयन गांव के पास हुआ है। बताते हैं कि एक बाइक पर एक परिवार के एक महिला और एक पुरुष और 8 साल के दो बच्चे सवार थे।
https://samarneetinews.com/lucknow-cmyogi-met-the-mlas-of-chitrakootdham-division-today/
वहीं दूसरी बाइक पर दो लोग सवार थे। टक्कर इतनी तेज थी कि एक बाइक की शायद पेट्रोल टंकी फट गई। इसके बाद दोनों बाइकों में भयंकर...