
यूपी निकाय : दूसरे चरण में 53 % वोटिंग, किस जिले में कितना पड़ा वोट, पढ़िए ! तुलनात्मक सूची
Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, चित्रकूट, बांदा, बुंदेलखंड, महोबा, मुरादाबाद, हमीरपुर
आशा सिंह, लखनऊ : यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में आज 38 जिलों में वोटिंग हुई। सभी जिलों में कुल 53 प्रतिशत मतदान हुआ है। 9 मंडलों के 38 जिलों में शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान कानपुर नगर जिल में हुआ। वहीं सबसे कम मतदान कानपुर देहात जिले में हुआ। इसके साथ ही दूसरे चरण में कुल 39146 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम और मतपेटियों में बंद हो गया। कौन जीता और कौन हारा, इसका फैसला 13 मई को होने वाली मतगणना में होगा।
शुरू में धीमी रही रफ्तार
हालांकि, दूसरे चरण के मतदान की शुरुआत शुरू में धीमी रफ्तार से हुई। सुबह 9 बजे तक प्रदेश में कुल मतदान मात्र 9.41 प्रतिशत ही हुआ। 11 बजे तक मतदान का 11 प्रतिशत हो गया। फिर 3 बजे तक 40.80 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। बताते चलें कि आखिरी चरण में 7 महापौर, 581 पार्षद और 95 नगर पालिका परिषद अध्यक्षों समेत 2520 नगर पालिका परिषद सदस्यों के अलावा 267 नगर पंचायत ...