बांदा में अतिक्रमण की हकीकत देखने सड़कों पर उतरे पुलिस कप्तान, सख्ती के निर्देश
समरनीति न्यूज, बांदाः नए पुलिस कप्तान के आने के बाद जनता को कम से अतिक्रमण की आफत से छुटकारा मिलने की उम्मीद जगी है। बीते तीन दिनों से शहर में सड़कों तक फैली दुकानों को हद में समेटने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा पहले ही चेतावनी दी जा चुकी है। इतना ही नहीं रविवार को खुद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने बाजार में फैले अतिक्रमण को हटाया। यह नए पुलिस कप्तान की पहल और सख्ती से संभव हो सका।
अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को नाकाफी माना
बताते चलें कि बीते दो दिनों में अतिक्रमण के खिलाफ हुई कार्रवाई की हकीकत जांचने को खुद पुलिस अधीक्षक गनेश प्रसाद साहा आज शहर की सड़कों पर उतरे। पैदल पुलिस बल के साथ नए एसपी ने बाजार की सड़कों पर फैले अतिक्रमण का निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ेंः न्यूज चैनल की महिला पत्रकार से उसी के बास ने किया रेप, नौकरी से हटाने की देता था धमकी!
इतना ही नहीं अतिक्रमण को पूरी तरह...









