ब्रैकिंग न्यूजः बांदा में अभी-अभी व्यवसाई के 18 साल के बेटे का सरेआम अपहरण, वारदात से मचा हड़कंप
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले से मंगलवार शाम एक बड़ी खबर आ रही है। यहां एक व्यवसाई के बेटे का अपहरण कर लिया गया। अपहरण की यह वारदात उस वक्त हुई जब युवक सड़के किनारे खड़ा था। इसी बीच चार पहिया वाहन से लोग उसे उठाकर ले गए हैं। बताते हैं कि अपहरण की सूचना खुद पीड़ित ने फोन से अपने परिवार को दी है। उधर, पुलिस सूचना मिलने के बाद भी अपरहणकर्ताओं का पीछा नहीं कर सकी। आरोप है कि पुलिस जबतक सक्रिय हुई, तबतक अपहरणकर्ता जिले की सीमा से दूर जा चुके थे। हालांकि पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी है।
वारदात से इलाके में मचा हड़कंप
बताया जाता है कि तिंदवारी थाना क्षेत्र के सिंधौली गांव के रहने वाले राजेंद्र शहर सीमा से जुड़े देहात कोतवाली के चुन्ना के पुरवा गांव के पास अपना मुर्गी फार्म चलाते हैं। उनका काम ठीक-ठाक चल रहा है। पिता के काम में उनका बेटा मनोज (18) भी हाथ बंटाता है और फार्म हाउस के पास सड़क...








