 
            दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में गठबंधन की अटकलों पर विराम, शीला दीक्षित का साफ इंकार..
             Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड, भारत, लखनऊ, लोकसभा चुनाव -2019        
        
            
समरनीति न्यूज, नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर तमाम अटकलों पर आज दिल्ली की प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित ने विराम लगा दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आम आदमी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी। इसका फाइनल फैसला आज राहुल गांधी जी के साथ बैठक में हो गया है। शीला दीक्षिक यहां मंगलवार को मीडिया से बात कर रहीं थीं।
राहुल गांधी ने बैठक कर लिया फैसला  
दरअसल, अबतक यह अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि दिल्ली में आप और कांग्रेस में गठबंधन हो सकता है। इसी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को स्थानीय नेताओं की एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक के बाद ही शीला ने कहा कि सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि दिल्ली में गठबंधन नहीं होगा।
ये भी पढ़ेंः पुलवामा अटैकः राहुल गांधी ने कहा, हिंदुस्तान की आत्मा पर हमला है यह, हम सरकार के साथ खड़े...        
        
    








