Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

भाजपा में शामिल हुईं इस क्रिकेटर की पत्नी, निभा सकती हैं बड़ी जिम्मेदारी

समरनीति न्यूज, डेस्कः लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल बड़े और नए चेहरों को अपने साथ जोड़ने में जुटे हैं। इसी क्रम में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा ने जामनगर में बीजेपी का दामन थामा है। वह गुजरात के कृषि मंत्री आरसी फलदू और सांसद पूनम माडम की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं।

पार्टी ने किया गर्मजोशी से स्वागत 

बीजेपी नेताओं ने पार्टी में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। साथ ही रीवाबा को एक भगवा दुपट्टा भी भेंट किया। बताते चलें कि रीवाबा कुछ महीने पहले ही करणी सेना से जुड़ी थीं। वह बीते वर्ष अक्टूबर में करणी सेना की महिला विंग की अध्यक्ष के रूप में शामिल हुई थीं।

बता दें कि रीवाबा जडेजा ने दिल्ली में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है और वह सिविल सर्विस में जगह बनाना चाहती थीं। रीवाबा की शादी रवींद्र जडेजा से 17 अप्रैल 2016 को हुई थी। इसके बाद जून 2017 में रीवाबा ने एक बेटी को जन्म दिया। अब भाजपा में वह कोई बड़ी जिम्मेदारी भी निभा सकती हैं।

ये भी पढ़ेंः करणी सेना की अध्यक्ष बनीं क्रिकेटर जाडेजा की पत्नी रीवाबा