Thursday, April 18सही समय पर सच्ची खबर...

Shocking : पुल की रेलिंग तोड़कर 40 फिट नीचे गिरी कार, बाल-बाल बचे पति-पत्नी समेत 5 लोग

car fell 40 feet after breaking railing of bridge, narrowly saved husband-wife and relatives

समरनीति न्यूज, कानपुर : एक कार का टायर फटने से मंगलवार देर रात वह अनियंत्रित होकर गोविंदपुरी पुल पर रेलिंग तोड़ते हुए करीब 40 फिट नीचे गिरी। हालांकि, झाड़िया ज्यादा होने और कार के बैलून खुलने से उसमें सवार दंपती समेत सभी तीनों लोग सुरक्षित बच गए। किसी तरह से तीनों कार से बाहर निकले। आज सुबह क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे चौकी भेजा गया।

टायर फटने से हुआ हादसा

बताय जाता है कि कानपुर का पांडुनगर में रहने वाले अनुराग त्रिवेदी के बेटे हर्ष रात करीब ढाई बजे अपनी पत्नी श्रुति के साथ रिश्तेदार को छोड़ने उनके घर यशोदानगर जा रहे थे। उनका कहना कहना है कि गोविंदनगर पुराने पुल पर कार का टायर फट गया।

ये भी पढ़ें : Lucknow : आनलाइन मुलाकात, फिर दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाकर वसूले 10 लाख

इससे कार अनियंत्रित हो गई। रफ्तार काफी तेज होने के कारण कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 40 फिट नीचे जा गिरी। लोगों ने कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची फजलगंज थाना पुलिस ने सभी को सुरक्षित कार से किसी तरह बाहर निकाला। थाना प्रभारी आशीष द्विवेदी का कहना है कि कार में जो भी लोग बैठे थे वह पूरी तरह सुरक्षित हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ‘समरनीति न्यूज’ कार्यालय का किया उद्घाटन, विश्वसनीयता-निष्पक्षता को सराहा

ये भी पढ़ें : बांदा : 30 मिनट विचित्र जंगली जानवर से लड़ता रहा किसान, फिर ऐसे बची जान