Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

BJP अध्यक्ष नड्डा का कार्यकाल बढ़ा, 24 के रण की संभालेंगे कमान

BJP national president JP Nadda will be in Lucknow from 22 to 24 January

ब्यूरो, समरनीति न्यूज : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ गया है। मंगलवार को यह फैसला भाजपा कार्यकारिणी बैठक में लिया गया। भाजपा नेता व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ा दिया गया है।

2019 में बने थे कार्यकारी अध्यक्ष

बताते चलें कि जेपी नड्‌डा को जून 2019 में बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। फिर 20 जनवरी 2020 को उन्हें पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाया गया। नड्‌डा का कार्यकाल 20 जनवरी को समाप्त हो रहा है। इसी बीच दिल्ली में चल रही बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के आखिरी दिन आज नड्डा का कार्यकाल एक साल बढ़ाने का ऐलान किया गया। अब तय है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों की कमान भी जेपी नड्डा ही संभालेंगे। इसके साथ ही आज बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी समाप्त हो रही है।

ये भी पढ़ें : खास खबर : सपा सांसद के एक बयान से यूपी की सियासत में हलचल, बोले-देश को मायावती की जरूरत  

ये भी पढ़ें : ‘समरनीति न्यूज’ कार्यालय पहुंचे UPCLDF चेयरमैन (राज्य मंत्री स्तर) वीरेंद्र तिवारी से खास बातचीत