समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आज तेलंगाना के प्रदेश महामंत्री (संगठन) चंद्रशेखर तिवारी के महुआ गांव स्थित आवास पर आज प्रदेश और केंद्र के बड़े भाजपा नेता पहुंचे। सभी ने भाजपा नेता की मां को श्रद्धांजलि दी। जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने भी पार्टी नेताओं के साथ महुआ गांव पहुंचकर भाजपा नेता की मां को श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
परिजनों से शोक संवेदनाएं जताईं
परिजनों से शोक संवेदनाएं जताईं। इस मौके पर पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे। बताते चलें एक दिन पहले जलशक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने महुआ पहुंचकर भाजपा नेता की मां को श्रद्धांजलि दी
बांदा पहुंचे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, इन कार्यक्रमों में हुए शामिल..
थी। इससे पहले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक में महुआ आ चुके हैं। आज भाजपा नेता संगीत सोम समेत अन्य पार्टी नेता व संगठन के पदाधिकारी भी वहां पहुंचे।
ये भी पढ़ें : यूपी उपचुनाव: 9 सीटों पर 49.32% मतदान, कुंदरकी में सबसे ज्यादा वोटिंग, गाजियाबाद फिसड्डी
यूपी उपचुनाव: 9 सीटों पर 49.32% मतदान, कुंदरकी में सबसे ज्यादा वोटिंग, गाजियाबाद फिसड्डी