Monday, January 13सही समय पर सच्ची खबर...

UP: महिला फुटबॉल खिलाड़ियों से बैड टच करने वाले क्रीड़ाधिकारी और कोच के खिलाफ मुकदमा

in Barabanki Case filed against sports official and coach
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी में महिला फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ बैड टच और प्रताड़ना का मामला तूल पकड़ गया है। क्रीड़ाधिकारी राजेश कुमार सोनकर और फुटबॉल प्रशिक्षिका श्रद्धा सोनकर के खिलाफ बुधवार को मुकदमा दर्ज हुआ है। दोनों के खिलाफ मामले की जांच एसडीएम और सीओ ने कर अपनी रिपोर्ट सौंपी। इसके बाद बाराबंकी कोतवाली में दोनों के खिलाफ मुकदमा हुआ है।

सीतापुर में तैनाती, बाराबंकी का अतिरिक्त प्रभार

दरअसल, सीतापुर के महमूदाबाद स्टेडियम में तैनात क्रीड़ाधिकारी राजेश सोनकर के पास बाराबंकी जिले का भी अतिरिक्त प्रभार है। वहीं फुटबॉल प्रशिक्षिका श्रद्धा का अब दूसरे जिले में तबादला हो चुका है।

यह है पूरा मामला, दोनों पर लगे गंभीर आरोप

महिला खिलाड़ियों का आरोप है कि क्रीड़ाधिकारी राजेश सोनकर उनसे अभद्र व अनैतिक व्यवहार करते हैं। प्रशिक्षण के बहाने बैड टच करते हैं। महिला खिलाड़ियों ने कहा कि प्रतियोगिताओं के चयन ट्रायल में अपनी पहुंच से क्रीड़ाधिकारी राजेश ने अपनी ड्यूटी यहां लगवाई। फिर महिला खिलाड़ियों के साथ बैड टच किया।

‘आवास पर मिलने का दवाब बनाती महिला कोच’

महिला खिलाड़ियों के यह भी आरोप हैं कि फुटबाल प्रशिक्षिका श्रद्धा सोनकर उनकी रिश्तेदार हैं जो अक्सर महिला खिलाड़ियों पर राजेश से उसके आवास पर मिलने का दबाव बनाया करती थीं। शिकायत खेल निदेशक और जिलाधिकारी से की गई। इसके बाद स्टेडियम में प्रशिक्षण पर प्रतिबंध लगाया गया। तबादले के बावजूद राजेश सोनकर को यहां का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें : यूपी उपचुनाव: 9 सीटों पर 49.32% मतदान, कुंदरकी में सबसे ज्यादा वोटिंग, गाजियाबाद फिसड्डी