समरनीति न्यूज, लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गुरुवार को लखनऊ के प्लासियो मॉल में अपने कैबिनेट के मंत्रियों के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी। फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। इस अवसर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल भी मौजूद रहे।
फिल्म के अभिनेता और अभिनेत्री ने की मुलाकात
फिल्म के अभिनेता और अभिनेत्री ने भी सीएम योगी से फिल्म देखने के दौरान मुलाकात की। दरअसल, आज लखनऊ में शहीद पथ स्थित फिनिक्स पलासियो मॉल में फिल्म का विशेष शो रखा गया। यह शो सुबह 11.30 बजे शुरू हुआ। सीएम के साथ मंत्रिमंडल के सदस्य और प्रशासनिक
ये भी पढ़ें : Lucknow : धर्मेंद्र और सीएम योगी की मुलाकात, काफी खुश नजर आए मुख्यमंत्री..
अधिकारी भी पहुंचे। 15 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म की प्रशंसा पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी कर चुके हैं। मध्य प्रदेश में पहले ही फिल्म टैक्स फ्री हो चुकी है। कहा जा रहा है कि फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना, रिद्धी डोगरा ने प्रमुख भूमिका निभाई है।
Lucknow : धर्मेंद्र और सीएम योगी की मुलाकात, काफी खुश नजर आए मुख्यमंत्री..