Monday, December 9सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : MP के खनन माफिया के आगे नतमस्तक अधिकारी, अवैध खनन-ओवरलोडिंग बेलगाम

'Balu King Malhotra' is mafia of MP before whom officers are on their knees!
फाइल फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : मध्य प्रदेश के खनन माफिया के आगे बांदा-बुंदेलखंड का पूरा सिस्टम घुटनों पर नजर आ रहा है। ‘बालू किंग मल्होत्रा’, यह वो नाम है कि जिसके आगे अधिकारी बेबस नजर आ रहे हैं। मध्यप्रदेश के इस बालू माफिया का रुतबा बुंदेलखंड में खूब चर्चा में है। हाल यह है कि अधिकारी मध्य प्रदेश बार्डर पर कभी खनन के ओवरलोड ट्रक पकड़ने नहीं जाते।

MP के ओवरलोड खनन ट्रकों से UP की सड़कें बर्बाद

रात में एमपी के सैकड़ों बालू लदे ओवरलोड ट्रक-डंफर धड़लल्ले से बांदा के रास्ते यूपी में एंट्री करते हैं। एमपी के खनन के ओवरलोड ट्रकों की एंट्री से यूपी की सड़कें बर्बाद हो रही हैं। खनिज राजस्व की हानि हो रही है। एएसपी सस्पेंड हो चुके हैं, इंस्पेक्टर से लेकर सिपाहियों तक पर मुकदमा हो चुका है, लेकिन एमपी के ट्रकों की ओवरलोडिंग पर रोक नहीं लगी।

ASP सस्पेंड, कोतवाल पर मुकदमा, फिर भी रोक नहीं

सूत्र बताते हैं कि बिना टैक्स और रायल्टी चुकाए एमपी से बालू लादकर सैकड़ों ओवरलोड ट्रक-डंपर रोजाना यूपी में एंट्री करते हैं। यूपी की क्षेत्रीय लोग भी इससे परेशान हैं।

ये भी पढ़ें : बांदा : करोड़पति बुआ की हत्या को भतीजे-भतीजी ने दी थी सुपारी, पुलिस का खुलासा-3 गिरफ्तार

जानकारी बताते हैं कि एमपी से सैकड़ों की संख्या में बेरोक-टोक बांदा के मटौंध, गिरवां और कालिंजर क्षेत्र से ओवरलोड ट्रक एंट्री करते हैं। कुछ दिन पहले खनिज निरीक्षक ने रोकने की कोशिश की। उनके साथ मारपीट हुई। एफआईआर भी हुई, लेकिन रोक नहीं लगी।

Illegal entry of MP's sand syndicate trucks in UP government strictness failed in front of Bansal's management
फाइल फोटो।

सवालों के घेरे में RTO और खनिज विभाग

ओवरलोडिंग को लेकर बांदा के आरटीओ विभाग, खनिज विभाग और संबंधित थानों की पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। इतना कुछ होने के बावजूद बांदा आरटीओ विभाग द्वारा एमपी बार्डर पर ओवरलोड के खिलाफ कार्रवाई नहीं सुनी जाती।

ASP सस्पेंड, कोतवाल पर मुकदमा, फिर भी..

बांदा में करीब 3 साल पहले तैनात रहे तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र चौहान को इसी मामले में निलंबित किया गया था। इसके अलावा कई थानेदारों के तबादले हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें : MP के बालू ट्रकों की अवैध एंट्री जारी, ADG की सख्ती, इंस्पेक्टर पर FIR भी बेकार, RTO बोले..

एक तत्कालीन इंस्पेक्टर बलजीत समेत तीन पुलिस कर्मियों पर कुछ दिन पहले ही इसी मामले में बांदा कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। इतना कुछ होने के बावजूद बालू किंग मल्होत्रा का सिस्टम चलता आ रहा है। सवाल है कि क्या एमपी का बालू किंग यूपी के के पूरे सिस्टम पर भारी पड़ रहा है?

 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ‘समरनीति न्यूज’ कार्यालय का किया उद्घाटन, विश्वसनीयता-निष्पक्षता को सराहा

ये भी पढ़ें : बांदा : करोड़पति बुआ की हत्या को भतीजे-भतीजी ने दी थी सुपारी, पुलिस का खुलासा-3 गिरफ्तार