Monday, December 9सही समय पर सच्ची खबर...

VideoViral-कानपुर : क्लास में शिक्षिका ने मासूम छात्र संग की ऐसी हरकत, स्कूल से लेकर थाने तक हंगामा, FIR..

समरनीति न्यूज, कानपुर : कानपुर के बिरहाना रोड पर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका ने 4 साल के मासूम बच्चे को स्कूल वर्क न कर पाने पर बेरहमी से पीट दिया। बच्चा घर पहुंचा तो मां-बाप को उसके चेहरे पर पिटाई के निशान दिखाई दिए। बच्चे को लेकर स्कूल पहुंचे। सीसीटीवी से बच्चे की पिटाई की बात सामने आई। पुलिस ने रिपोर्ट लिखकर जांच शुरू कर दी है।

बिरहाना रोड के एक स्कूल का मामला

जानकारी के अनुसार, कानपुर के फीलखाना थाना क्षेत्र में बिरहाना रोड पर स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले 4 वर्षीय बच्चे मानविक तुलसियान को उसकी महिला टीचर ने बेरहमी से पीटा। घर पहुंचे छात्र का लाल चेहरा देख कर अभिभावक गुस्से में आ गए। बच्चे को लेकर स्कूल पहुंचे और CCTV चेक कराया। उसमें शिक्षिका बच्चे की पिटाई करते दिखाई दी। हंगामा इतना बढ़ गया कि

माइग्रेन का दर्द और आ गया गुस्सा

स्कूल की प्रिंसिपल ऋतु कपूर, आरोपी महिला शिक्षिका रितिका और अभिभावक दीपक तुलसियान समेत सैकड़ों लोग फीलखाना थाना पहुंचे।

हालांकि, थाने में ही शिक्षिका ने अपनी गलती स्वीकारते हुए अभिभावकों से माफी मांगी। कहा कि आज सुबह से माइग्रेन का दर्द था। गुस्सा आ गया और गलती हो गई।

प्रिंसिपल बोलीं, शिक्षिका को हटाएंगे 

स्कूल की प्रिंसिपल ने भी अपनी शिक्षिका के व्यवहार पर क्षमा मांगी। साथ ही शिक्षिका को स्कूल से हटाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि बच्चों को पिटाई की सख्त मनाई है। उधर, एसीपी आशुतोष सिंह का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : Kanpur : भाजपा नेता गिरफ्तार, अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने भेजा जेल