Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में हादसा, कार की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत-दूसरा गंभीर

Banda Accident News
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में सड़क हादसे में कार ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। बताते हैं कि मृतक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। वहीं बाइक पर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

परशुराम तालाब के थे भोला

जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के परशुराम तालाब के भोला वर्मा (45) पेट्रोल पंप पर काम करते थे। अपने दोस्त शहर के अतर्रा चौकी निवासी ओमप्रकाश (26) के साथ दहिनवारा संस्कार में शामिल होने शिवरामपुर गांव गए थे। रात को दोनों वापस

UP: किन्नर कैटरीना! हुश्न के जाल में फंसाकर जबरन बना देती थी किन्नर, अब पहुंची जेल

लौट रहे थे। इसी दौरान शिवरामपुर और भरतपुर के बीच सामने से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहां घायल भोला को गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें: यूपी में अब एक ही दुकान पर बियर और देशी-अंग्रेजी शराब, सरकार ने बदली आबकारी नीति