समरनीति न्यूज, लखनऊ: UP Board Exam: आने वाली 24 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। परीक्षाओं को लेकर तैयारियां चल रही हैं। इसी बीच यूपी के 17 जिलों को संवेदनशील घोषित किया गया है। इसके साथ ही नकल माफियाओं पर शिकंजा कसने की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। जिलास्तर पर कंट्रोल रूम बनाए जा रहे हैं।
बागपत-प्रयागराज समेत ये जिले संवेदनशील
विभागीय सूत्रों के अनुसार, बीते बोर्ड एग्जाम में सामूहिक नकल, अनियमितता जैसे कारणों से पुर्नपरीक्षा कराई गई थी। इसी आधार पर 17 जिलों को अतिसंवेदनशील चिह्नित किया गया है। इन जिलों में प्रयागराज, हरदोई, बागपत, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, गोंडा, मैनपुरी, एटा, हरदोई, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कौशांबी, जौनपुर, चंदौली, देवरिया, गाजीपुर शामिल हैं।
परीक्षा केंद्रों पर की जाएगी खास निगरानी
इन जिलों में परीक्षा केंद्रों पर खास निगरानी की जाएगी। बताया जा रहा है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से सभी कमिश्नरों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इन जिलों में परीक्षा के दौरान खास सतर्कता बरती जाए। नकल माफिया और असामाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई भी की जाए।
ये भी पढ़ें: पढ़िए ! यूपी बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम, 24 फरवरी से शुरू होंगे Exam और 12 मार्च को खत्म
UP: किन्नर कैटरीना! हुश्न के जाल में फंसाकर जबरन बना देती थी किन्नर, अब पहुंची जेल