समरनीति न्यूज, लखनऊ: प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज की रात्रि यात्रा बंद हो गई है। अब भक्तों को उनके रात्रि में दर्शन नहीं हो सकेंगे। इस रात्रि यात्रा को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। बताते हैं कि संत प्रेमानंद जी के स्वास्थ्य और यात्रा में बढ़ती भीड़ के चलते यह फैसला लिया गया है।
बड़ी संख्या में दर्शनों को पहुंचते हैं भक्त
बता दें कि संत प्रेमानंद जी महाराज प्रतिदिन रात्रि में पैदल भ्रमण करते हुए श्री हित केली कुंज तक जाते थे। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उनके साथ शामिल होते थे।
साथ ही उनके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती थी। बताते हैं कि बीते दिनों भी स्वास्थ्य कारणों से उनकी यात्रा को कुछ समय के लिए रद्द किया गया था।
ये भी पढ़ें: संत प्रेमानंद ने लौटाया मानद उपाधि का प्रस्ताव, कही यह बात..
इस खबर से संत प्रेमानंद जी के भक्तों में निराशा सी है, क्यों कि भक्तों में इस यात्रा का विशेष महत्व है और रोज हजारों की संख्या में उनके दर्शनों के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं।
फिलहाल उनके स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते यह निर्णय हुआ है। साथ ही संत प्रेमानंद जी के सेवादारों ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे महाराज जी के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें। साथ ही इस निर्णय का सम्मान भी करें। यात्रा दोबारा कब शुरू होगी, इसकी जानकारी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: UP News : संघ प्रमुख मोहन भागवत ने संत प्रेमानंद से की मुलाकात